नई दिल्ली. एक सड़क हादसे में कांग्रेस के एक्स MLA राजेश लिलोठिया की पत्नी मधु की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में 12 जून की सुबह हुआ था, जब एक तेज रफ्तार कार ने कथित तौर पर उन्हें जोरदार टक्कर दे मारी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस डिप्टी कमिश्नर (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि कश्मीरी गेट थाने में एक दुर्घटना के संबंध में एक पीसीआर कॉल आई थी। आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। राजेश और मधु लिलोठिया ने इसी 27 फरवरी को अपनी मैरिज एनिवर्सरी मनाई थी।