मैरिज एनिवर्सरी के 4 महीने बाद ही कांग्रेस के एक्स MLA के वाइफ के साथ हो गया बड़ा हादसा, मार्निंग वॉक पर खींच ले गई मौत

एक सड़क हादसे में कांग्रेस के एक्स MLA राजेश लिलोठिया की पत्नी मधु की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में 12 जून को हुआ था, जब एक तेज रफ्तार कार ने कथित तौर पर उन्हें जोरदार टक्कर दे मारी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 

Contributor Asianet | Published : Jun 13, 2023 3:27 AM IST / Updated: Jun 13 2023, 09:05 AM IST
17

नई दिल्ली. एक सड़क हादसे में कांग्रेस के एक्स MLA राजेश लिलोठिया की पत्नी मधु की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में 12 जून की सुबह हुआ था, जब एक तेज रफ्तार कार ने कथित तौर पर उन्हें जोरदार टक्कर दे मारी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस डिप्टी कमिश्नर (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि कश्मीरी गेट थाने में एक दुर्घटना के संबंध में एक पीसीआर कॉल आई थी। आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। राजेश और मधु लिलोठिया ने इसी 27 फरवरी को अपनी मैरिज एनिवर्सरी मनाई थी।

27

पुलिस के मुताबिक, मधु लिलोठिया रोज सुबह बोंटा पार्क में सैर करने के लिए बलेनो कार से वहां तक जाती थीं। इसी बीच तीस हजारी कोर्ट के सामने कश्मीर गेट गोल चक्कर पर पीछे से आई ब्रेजा कार ने उनकी कार को टक्कर दे मारी। मधु अपनी कार पर कंट्रोल नहीं रख सकीं और वो मेट्रो पिलर में जा धंसी।

37

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मधु लिलोठिया(55) दुर्घटनाग्रस्त हालत में अपनी बलेनो कार में फंसी मिलीं। उन्हें कैट एंबुलेंस से पहले ही ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।

47

यह हादसा इतना भीषण था कि मधु की कार के अगले हिस्से के मेट्रो पिलर से टकराने पर परखच्चे उड़ गए।

57

पुलिस डिप्टी कमिश्नर(नॉर्थ) सागर सिंह कलसी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी चालक का पता लगाया गया। सोमवार देर शाम आरोपी गढ़ी-मेंडू सीलमपुर निवासी जैनुल (24) को गिरफ्तार कर कार बरामद कर ली है।

67

पटेल नगर से पूर्व कांग्रेसी विधायक राजेश लिलोठिया परिवार के साथ आनंद पर्वत इलाके में रहते हैं। इनके परिवार में बेटा अरमान और बेटी हैं।

यह भी पढ़ें-नोएडा फिल्म सिटी एक्सीडेंट: रैम्प पर कैटवॉक कर रही थी मॉडल, तभी ऊपर आ गिरा लाइटिंग पोल, Shocking Photos

77
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos