बेंगलुरु. मोदी सरकार की ताकतवर मंत्रियों में शुमार वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 8 जून को अपनी बेटी परकला वांगमयी की सादगीपूर्ण तरीके से बेंगलुरु स्थित घर से सामान्य तरीके से शादी कर दी। इस शादी में किसी भी VVIP गेस्ट या नेता को नहीं बुलाया गया था। समारोह में केवल फैमिली और करीबी दोस्त शामिल हुए। इस शादी की खबर कुछ लोगों को छोड़कर किसी को नहीं हुई। वित्तमंत्री के दामाद प्रतीक दोषी पीएम हाउस में ऑफिसर ऑन ड्यूटी(OSD) हैं।