दिल्ली. देश की राजधानी में एक और क्राइम मीडिया की चर्चा में हैं। 24 वर्षीय पूजा कुमारी ने अपने लिव-इन पार्टनर से गुस्सा होने पर उसके 11 साल के बेटे दिव्यांश को मार डाला। फिर शव को बेड बॉक्स में छुपाने की कोशिश की। महिला रणहौला की रहने वाली है। आरोपी महिला चाहती थी कि उसका प्रेमी पहली पत्नी को डिवोर्स दे, लेकिन बेटे की वजह से वो फैसला नहीं ले पा रहा था।