दिल्ली बेबी केयर सेंटर अग्निकांड से जुड़ा वो सच, जिसे सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश, कैसें कार के एयरबैग पर धमाके का पड़ा असर?

Published : May 26, 2024, 04:36 PM ISTUpdated : May 26, 2024, 04:40 PM IST
baby care

सार

ईस्ट दिल्ली के विवेक विहार इलाके में बीती रात 25 मई को बेबी केयर हॉस्पिटल में आग लगने की वजह से लगभग 7 बच्चों की मौत हो गई। इसके अलावा हादसे में बचाए गए 12 बच्चों को अन्य हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

Delhi Baby Care Center Fire: ईस्ट दिल्ली के विवेक विहार इलाके में बीती रात 25 मई को बेबी केयर हॉस्पिटल में आग लगने की वजह से लगभग 7 बच्चों की मौत हो गई। इसके अलावा हादसे में बचाए गए 12 बच्चों को अन्य हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। इस हादसे की वजह से मारे गए बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं इस दुर्घटना से जुड़े चश्मदीदों ने ऐसी बात बताई, जिस पर यकीन करना मुश्किल है। आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बात की । इसमें से एक शख्स बेबी केयर सेंटर के सामने की बिल्डिंग में रहते थे।

हॉस्पिटल के पास रहने वाले एक शख्स ने आज तक को बताया कि बिल्डिंग में हुए जोरदार धमाके की वजह से उनकी कार का एयरबैग खुल गया। इसके अलावा उनके घरों की खिड़कियों में लगी कांच के शीशे भी टूट गए। उन्होंने बताया कि आज से कुछ साल पहले ही बेबी केयर सेंटर को खोला गया था। जानकारों की माने तो हॉस्पिटल में रखे ऑक्सीजन के बहुत सारे सिलेंडर में भी धमाका हुआ था, जिसकी गूंज दूर तक सुनाई दी थी।

ये भी पढ़ें: राजकोट गेमिंग जोन हादसा: जले हुए शवों की नहीं हो सकी पहचान, डीएनए सैंपल कलेक्ट कर भेजा जामनगर लैब

हॉस्पिटल में भर्ती कई बच्चों के परिजनों का आरोप

हॉस्पिटल में भर्ती कई बच्चों के परिजनों का आरोप है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी गई की बेबी केयर सेंटर में आग लग गई है। उन्हें इस बात की जानकारी न्यूज के माध्यम से मिली, जिसके बाद वो आनन-फानन में दौड़कर मेडिकल सेंटर पहुंचे और अपने बच्चों की तलाशी करने लगे। इनमें में एक अनीता नाम की महिला ने बताया कि उनका 15 दिन का बच्चा भी इसी सेंटर में था। हालांकि, हादसे के बाद उनके बच्चे का कोई भी अता-पता मालूम नहीं है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में आग से हाहाकार: चाइल्ड केयर यूनिट के बाद कृष्णानगर की बिल्डिंग में आग से तीन लोगों की मौत

PREV

Recommended Stories

रीजनल AI इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस: गुजरात बना AI क्रांति का अग्रदूत, डिजिटल भविष्य की मजबूत नींव
जब लोग मर रहे थे तो इस तैयारी में लगे थे लूथरा ब्रदर्स, शर्मनाक है सच