सार
दिल्ली में चाइल्ड केयर यूनिट के बाद अब कृष्णानगर में एक बिल्डिंग में आग लगने से तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है।
नई दिल्ली। नई दिल्ली में आग लगने की दो-दो घटनाओं से हाहाकार मच गई है। चाइल्ड केयर यूनिट में आग लगने की घटना के बाद कृष्णानगर में भी एक मकान में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग झुलस गए। एक बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी 11 बाइकों में आग लगने की घटना के बाद पहली मंजिल तक लपटें पहुंचने के कारण ये घटना हुई है। देर रात हुई इस घटना में लोग घरों में सो रहे थे इसी दौरान घर में आग फैल गई।
पुलिस ने बताया कि कृष्णानगर में बैंक ऑफ इंडिया के पास एक नंबर गली में छाछी बिल्डिंग में आग लगने की सूचना पर वह फोर्स के साथ पहुंचे और दमकल को भी सूचना दी। दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पढ़ें दिल्ली के चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, 6 नवजात की जलकर मौत, 5 झुलसे
आग बुझने पर पहली मंजिल में दिखा भयानक मंजर
आग बुझने के बाद दमकल और पुलिस पहली मंजिल पर पहुंची तो एक जला हुआ शव मिला जबकि 12 अन्य लोग भी झुलसे पाए गए। इनमें से दो की हालत गंभीर दिख रही थी। सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों को डॉक्टरों ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया। अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि की गई है।
मृतकों में ये शामिल
मृतकों में परमिला शाद (66) का जला शव पहली मंजिल पर मिला था। इसके बाद केशव शर्मा (18) और अंजू शर्मा (34) को जीटीबी अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया था। इसके अलावा देवेंद्र नाम के व्यक्ति को मैक्स अस्पताल रेफर किया गया है। कई अन्य लोगों का भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।