प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की टीम का एक्शन मंगलवार को भी देखने को मिला। ईडी की टीम ने दिल्ली सीएम के निजी सचिव के घर समेत कई जगहों पर छापेमारी की।
प्रवर्तन निदेशालय की टीम का लगातार एक्शन जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को भी ईडी की टीम के द्वारा छापेमारी की गई। यह छापेमारी दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव और अन्य लोगों के खिलाफ की गई। मीडिया रिपोर्टस में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि 12 से अधिक ठिकानों पर ईडी की यह छापेमारी जारी है। जिन जगहों पर छापेमारी हो रही है उसमें निजी सचिव बिभव कुमार और शलभ कुमार समेत कई नेताओं का घर शामिल है। वहीं इस छापेमारी के चलते पार्टी के होने वाले कुछ कार्यक्रम भी कैंसिल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि जल बोर्ड के पूर्व मेंबर के घर भी टीम पहुंची हुई है और वहां भी छापेमारी जारी है।