जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर ईडी की टीम पहुंची हुई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।
जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची हुई है। दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके शांति निकेतन आवास पर ईडी और पुलिस की टीम पहुंची हुई है। कहा जा रहा है कि सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी भी हो सकती है। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार ईडी की ओर से पूछताछ के लिए कई बार समन जारी किया गया था। कुछ दिन पहले ही ईडी की ओर से 10वां समन भी जारी किया गया था। बार-बार पेश न होने पर ईडी की टीम हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची है। वहीं ईडी टीम के घर पहुंचने के बाद सियासी माहौल भी गरमाया हुआ है।