मोदी सर, कैसे हो आप? जम्मू गर्ल सीरत नाज़ के Viral वीडियो ने किया जबर्दस्त असर, खुश होकर बच्ची बोली-I Love You

मोदी सर, कैसे हो आप? जम्मू गर्ल सीरत नाज़ के Viral वीडियो ने किया जबर्दस्त असर, खुश होकर बच्ची बोली-I Love You

Published : Apr 20, 2023, 10:07 AM ISTUpdated : Apr 20, 2023, 10:09 AM IST

जम्मू के कठुआ जिले की रहने वाली तीसरी क्लास की स्टूडेंट सीरत नाज़ के एक वीडियो ने कमाल कर दिया। जिस स्कूल की सुध लेने दशकों से कोई नहीं आया, उनके एक वीडियो के वायरल होते हुए सीनियर अफसर वहां दौरा करने जा पहुंचे।

कठुआ. जम्मू के कठुआ जिले की रहने वाली तीसरी क्लास की स्टूडेंट सीरत नाज़ के एक वीडियो ने कमाल कर दिया। जिस स्कूल की सुध लेने दशकों से कोई नहीं आया, उनके एक वीडियो के वायरल होते हुए सीनियर अफसर वहां दौरा करने जा पहुंचे। सीरत ने पिछले दिनों अपने स्कूल की बदहाली को लेकर PM मोदी के नाम एक वीडियो वायरल किया था।


दरअसल, सीरत नाज़ का सरकारी स्कूल दुर्गम इलाके लोहाई-मल्हार ब्लॉक में है। यहां पहुंचना आसान नहीं है। लिहाजा किसी अफसर ने कभी इसकी सुध नहीं ली। लेकिन जब सीरत का वीडियो वायरल हुआ, तो प्रशासन हरकत में आया और स्कूल एजुकेशन डायरेक्टर-जम्मू रविशंकर शर्मा खुद वहां पहुंचे। 

तीन कमरों वाले अपने सरकारी स्कूल की जर्जर हालत देखकर सीरत नाज़ ने स्कूल परिसर से ही एक वीडियो जारी किया था। इसमें वे कहते सुनी गई थीं-"कृपया मोदी जी, हमारे लिए एक अच्छी सी स्कूल बनवा दो ना?"

अफसरों के एक्शन के बाद स्कूल के नवनिर्माण का काम शुरू हो गया है। इसके बाद सीरत नाज़ ने एक नया वीडियो जारी किया है। इसमें वे पीएम मोदी को थैंक्स कहते सुनी गईं। कैसे हो आप, ठीक हो। मैं सीरत नाज़ हूं। मैंने जो आपको जो वीडियो भेजा था, आपने मेरे स्कूल का काम शुरू करवा दिया है। इसके लिए मैं आपको थैंक्यू कहना चाहती हूं।

यह भी पढ़ें
तीसरी क्लास की 'जम्मू गर्ल' ने PM मोदी से वीडियो में ऐसा क्या बोल दिया कि अफसरों की हवा टाइट हो गई, देखें PHOTOS
प्लेस्कूल में मासूमों को लात-थप्पड़ मारती थीं ये दोनों टीचर, सामने आया एक और किस्सा, देखें वीडियो
 

03:09Nagpur Highway पर क्यों सड़क पर उतरे हजारों किसान? कौन हैं Bacchu Kadu जो बने हैं अगुवा
03:12Diwali से पहले Jammu Kashmir में कड़ी सुरक्षा, Akhnoor सेक्टर में LoC पर Indian Army High Alert
04:26जुबीन गर्ग के फैंस भड़के! बक्सा जेल के बाहर हिंसा, पुलिस गाड़ियां फूंकी
03:31कौन हैं सोनम वांगचुक? लेह-लद्दाख को व‍िद्रोह की आग में जलाने का किस पर लगा आरोप?
04:53टूटे दफ्तर, जलीं गाड़ियां और सन्नाटा... लद्दाख का क्या हो गया हाल?
03:34जम्मू कश्मीर के रामबन में भूस्खलन से तबाही, घरों में आ गई दरारें
05:20'जमीन खत्म हो चुकी है, यहां कुछ नहीं बन सकता' Jammu Kashmir में बारिश-भूस्खलन के बाद लोगों का दर्द
04:13Gujrat : 11 साल, 29 परिवार और 300 लोग... महिला IPS सुमन नाला बनी आदिवासियों के लिए मसीहा
08:16Jammu Mansoon : जम्मू में तबाही की तरह बरस रहा Monsoon, बारिश से जगह-जगह तबाही
03:02Kullu Flood : जान हथेली पर लेकर खड़े पुलिसकर्मी, आंखों के सामने तबाही का मंजर