मोदी सर, कैसे हो आप? जम्मू गर्ल सीरत नाज़ के Viral वीडियो ने किया जबर्दस्त असर, खुश होकर बच्ची बोली-I Love You

जम्मू के कठुआ जिले की रहने वाली तीसरी क्लास की स्टूडेंट सीरत नाज़ के एक वीडियो ने कमाल कर दिया। जिस स्कूल की सुध लेने दशकों से कोई नहीं आया, उनके एक वीडियो के वायरल होते हुए सीनियर अफसर वहां दौरा करने जा पहुंचे।

कठुआ. जम्मू के कठुआ जिले की रहने वाली तीसरी क्लास की स्टूडेंट सीरत नाज़ के एक वीडियो ने कमाल कर दिया। जिस स्कूल की सुध लेने दशकों से कोई नहीं आया, उनके एक वीडियो के वायरल होते हुए सीनियर अफसर वहां दौरा करने जा पहुंचे। सीरत ने पिछले दिनों अपने स्कूल की बदहाली को लेकर PM मोदी के नाम एक वीडियो वायरल किया था।


दरअसल, सीरत नाज़ का सरकारी स्कूल दुर्गम इलाके लोहाई-मल्हार ब्लॉक में है। यहां पहुंचना आसान नहीं है। लिहाजा किसी अफसर ने कभी इसकी सुध नहीं ली। लेकिन जब सीरत का वीडियो वायरल हुआ, तो प्रशासन हरकत में आया और स्कूल एजुकेशन डायरेक्टर-जम्मू रविशंकर शर्मा खुद वहां पहुंचे। 

तीन कमरों वाले अपने सरकारी स्कूल की जर्जर हालत देखकर सीरत नाज़ ने स्कूल परिसर से ही एक वीडियो जारी किया था। इसमें वे कहते सुनी गई थीं-"कृपया मोदी जी, हमारे लिए एक अच्छी सी स्कूल बनवा दो ना?"

अफसरों के एक्शन के बाद स्कूल के नवनिर्माण का काम शुरू हो गया है। इसके बाद सीरत नाज़ ने एक नया वीडियो जारी किया है। इसमें वे पीएम मोदी को थैंक्स कहते सुनी गईं। कैसे हो आप, ठीक हो। मैं सीरत नाज़ हूं। मैंने जो आपको जो वीडियो भेजा था, आपने मेरे स्कूल का काम शुरू करवा दिया है। इसके लिए मैं आपको थैंक्यू कहना चाहती हूं।

यह भी पढ़ें
तीसरी क्लास की 'जम्मू गर्ल' ने PM मोदी से वीडियो में ऐसा क्या बोल दिया कि अफसरों की हवा टाइट हो गई, देखें PHOTOS
प्लेस्कूल में मासूमों को लात-थप्पड़ मारती थीं ये दोनों टीचर, सामने आया एक और किस्सा, देखें वीडियो
 

01:31अब क्या करेंगे बांग्लादेश के लोग? त्रिपुरा में न मिलेगा इलाज न खाने को खाना02:13कौन हैं 'दिल्ली चलो' का नारा देने वाले किसान? क्या हैं 6 प्रमुख मांगे04:52'गैंगस्टर्स के कब्जे में दिल्ली' केजरीवाल ने बताया क्यों गिरफ्तार हुए MLA नरेश01:43हिमाचल में स्टाफ तक पहुंचा CM सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश02:40'2026 में सत्ता में आई BJP तो...', घुसपैठ को लेकर अमित शाह ने दिया बड़ा बयान01:29Cyclone Dana: 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द और स्कूल बंद, बंगाल-ओडिशा में हाई अलर्ट01:25चेन्नई में बारिश ने मचाया हाहाकार, सड़कों पर भरा पानी और स्कूल भी बंद - Video04:42'40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं नेहरू और अब्दुल्ला' अमित शाह ने गिनाए कई गुनाह01:42अब क्या करेंगी CM आतिशी? अरविंद केजरीवाल के सामने होगी असली 'अग्निपरीक्षा'01:36फर्स्ट मीटिंग में ही CM आतिशी ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी