जम्मू के कठुआ जिले की रहने वाली तीसरी क्लास की स्टूडेंट सीरत नाज़ के एक वीडियो ने कमाल कर दिया। जिस स्कूल की सुध लेने दशकों से कोई नहीं आया, उनके एक वीडियो के वायरल होते हुए सीनियर अफसर वहां दौरा करने जा पहुंचे।
कठुआ. जम्मू के कठुआ जिले की रहने वाली तीसरी क्लास की स्टूडेंट सीरत नाज़ के एक वीडियो ने कमाल कर दिया। जिस स्कूल की सुध लेने दशकों से कोई नहीं आया, उनके एक वीडियो के वायरल होते हुए सीनियर अफसर वहां दौरा करने जा पहुंचे। सीरत ने पिछले दिनों अपने स्कूल की बदहाली को लेकर PM मोदी के नाम एक वीडियो वायरल किया था।
दरअसल, सीरत नाज़ का सरकारी स्कूल दुर्गम इलाके लोहाई-मल्हार ब्लॉक में है। यहां पहुंचना आसान नहीं है। लिहाजा किसी अफसर ने कभी इसकी सुध नहीं ली। लेकिन जब सीरत का वीडियो वायरल हुआ, तो प्रशासन हरकत में आया और स्कूल एजुकेशन डायरेक्टर-जम्मू रविशंकर शर्मा खुद वहां पहुंचे।
तीन कमरों वाले अपने सरकारी स्कूल की जर्जर हालत देखकर सीरत नाज़ ने स्कूल परिसर से ही एक वीडियो जारी किया था। इसमें वे कहते सुनी गई थीं-"कृपया मोदी जी, हमारे लिए एक अच्छी सी स्कूल बनवा दो ना?"
अफसरों के एक्शन के बाद स्कूल के नवनिर्माण का काम शुरू हो गया है। इसके बाद सीरत नाज़ ने एक नया वीडियो जारी किया है। इसमें वे पीएम मोदी को थैंक्स कहते सुनी गईं। कैसे हो आप, ठीक हो। मैं सीरत नाज़ हूं। मैंने जो आपको जो वीडियो भेजा था, आपने मेरे स्कूल का काम शुरू करवा दिया है। इसके लिए मैं आपको थैंक्यू कहना चाहती हूं।
यह भी पढ़ें
तीसरी क्लास की 'जम्मू गर्ल' ने PM मोदी से वीडियो में ऐसा क्या बोल दिया कि अफसरों की हवा टाइट हो गई, देखें PHOTOS
प्लेस्कूल में मासूमों को लात-थप्पड़ मारती थीं ये दोनों टीचर, सामने आया एक और किस्सा, देखें वीडियो