हिमाचल में बाढ़ और बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है। इस बीच कुछ जगहों पर बारिश के थमने के बाद राहत और बचाव कार्य भी जारी है। बीते दिनों जो कुछ भी नुकसान हुआ है उसे ठीक करने के प्रयास में सरकार लग चुकी है।
Himachal Video Viral: हिमाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश का दौर अब थम चुका है। इस बीच बारिश और बाढ़ से जो नुकसान हुआ वह भी सामने आ रहा है। हिमाचल से सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से हाईवे झरना बन गया है। इस बीच लोग वहां से गुजरने में भी डर रहे हैं। हालांकि अब बारिश थमने के बाद चीजों को फिर से पटरी पर लाने का काम शुरू हो गया है।