
नई दिल्ली। दिल्ली में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक की शादी से एक दिन पहले ही चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्यारा और कोई नहीं युवक का पिता ही है। युवक पर पिता ने चाकू से एक के बाद एक कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मामले में आरोपी पिता को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खून से लथपथ मिली लाश
दिल्ली के डेविल एक्सटेंशन निवासी गौरव सिंघल नाम के युवक की बुधवार देर रात हत्या का मामला सामने आया है। युवक की लाश इलाके में स्थित उसके दूसरे घर के हाते में खून से लथपथ पाई गई। युवक पेशे से जिम ट्रेनर था और गुरुवार को उसकी शादी होनी थी, लेकिन शादी से पहले ही उसपर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया। डीसीपी साउथ अंकित चौहान के मुताबिक बुधवार देर रात हत्या की जानकारी मिली थी। उन्होंने बताया की बॉडी पर धारदार हथियार से दर्जनों बार वार किया गया था।
पढ़ें दो दोस्तों ने बनाए शारीरिक संबंध: तीसरे ने मना किया तो उसकी कर दी हत्या...
घर वालों ने तलाश किया तो दूसरे में मृत मिला गौरव
गौरव के रिश्तेदार ने बताया कि घर में शादी का माहौल था। काफी संख्या में लोग थे, नाच-गाना चल रहा था। इसबीच काफी देर से गौरव के नजर न आने पर उसे फोन किया जाने लगा तो कॉल नहीं लग रही थी। काफी तलाश किया घर में तो वह कहीं नहीं मिला। घर में टेंशन बढ़ गई। इस बीच तलाश के दौरान गौरव के दूसरे मकान के हाथे में उसका शव पाया गया।
बेटा करता था मेहमाने के सामने अपमान
पुलिस ने मामले में मामला संदिग्ध पाते हुए छानबीन के बाद हत्या के आरोप में पिता को ही हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पिता का कहना है कि उसका बेट और वह दोनों अलग-अलग रहते हैं। उसका बेटा गौरव रिश्तेदारों और अन्य लोगों के सामने उसे सम्मान नहीं देता था। पुलिस के मुताबिक मामले में तीन से चार लोग शामिल हो सकते हैं। क्योंकि बॉडी को घसीटकर लेने जाने के निशान भी पाए गए हैं।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.