Srinagar Garhwal: बस्तियों में घूमते दिखे 3 गुलदार, स्कूलों में छुट्टी-Watch Shocking CCTV

श्रीनगर गढ़वाल में बस्तियों में गुलदार के घूमने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में दहशत देखी जा रही है। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले बजीरों के बाग में भी 3 गुलदार देखे गए थे। जिसके बाद अब एक और सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।

श्रीनगरः गढ़वाल की बस्तियों में गुलदार की बढ़ती चहलकदमी के चलते लोगों में भय का माहौल है। इस बीच उपजिलाधिकारी के द्वारा मामले में शिकायत मिलने के बाद स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया। वहीं लगातार सामने आ रहे वीडियो और फोटोज देखने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है और वह बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं। 
उपजिलाधिकारी, श्रीनगर गढवाल द्वारा जानकारी दी गई कि 6 फरवरी को सूचना मिली की 4 फरवरी, 2024 की रात तकरीबन 09:15 बजे नियर हाईडिल कॉलोनी ग्राम कोठड पट्टी कटूलस्यूं तहसील श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत 04 वर्ष के बच्चे पर बाघ/गुलदार द्वारा हमला कर बच्चे को मार दिया गया था। क्षेत्र में लगातार बाघ/ गुलदार की चहलकदमी बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में 6 फरवरी की रात को श्रीकोट गंगानाली श्रीनगर और सुबह नर्सरी रोड से पौड़ी बस अड्डा और बुघाणी रोड में बाघ की चहलकदमी व गुर्राने की आवाजे सुनी गयी। इन आवाजों के सुनने के बाद हिंसक वन्य जीव का भय बना हुआ है। इस बीच उपजिलाधिकारी के द्वारा सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी में 7 फरवरी को अवकाश भी घोषित किया गया है। 

01:31अब क्या करेंगे बांग्लादेश के लोग? त्रिपुरा में न मिलेगा इलाज न खाने को खाना02:13कौन हैं 'दिल्ली चलो' का नारा देने वाले किसान? क्या हैं 6 प्रमुख मांगे04:52'गैंगस्टर्स के कब्जे में दिल्ली' केजरीवाल ने बताया क्यों गिरफ्तार हुए MLA नरेश01:43हिमाचल में स्टाफ तक पहुंचा CM सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश02:40'2026 में सत्ता में आई BJP तो...', घुसपैठ को लेकर अमित शाह ने दिया बड़ा बयान01:29Cyclone Dana: 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द और स्कूल बंद, बंगाल-ओडिशा में हाई अलर्ट01:25चेन्नई में बारिश ने मचाया हाहाकार, सड़कों पर भरा पानी और स्कूल भी बंद - Video04:42'40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं नेहरू और अब्दुल्ला' अमित शाह ने गिनाए कई गुनाह01:42अब क्या करेंगी CM आतिशी? अरविंद केजरीवाल के सामने होगी असली 'अग्निपरीक्षा'01:36फर्स्ट मीटिंग में ही CM आतिशी ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी