Srinagar Garhwal: बस्तियों में घूमते दिखे 3 गुलदार, स्कूलों में छुट्टी-Watch Shocking CCTV

Srinagar Garhwal: बस्तियों में घूमते दिखे 3 गुलदार, स्कूलों में छुट्टी-Watch Shocking CCTV

Published : Feb 07, 2024, 01:15 PM ISTUpdated : Feb 07, 2024, 01:37 PM IST

श्रीनगर गढ़वाल में बस्तियों में गुलदार के घूमने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में दहशत देखी जा रही है। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले बजीरों के बाग में भी 3 गुलदार देखे गए थे। जिसके बाद अब एक और सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।

श्रीनगरः गढ़वाल की बस्तियों में गुलदार की बढ़ती चहलकदमी के चलते लोगों में भय का माहौल है। इस बीच उपजिलाधिकारी के द्वारा मामले में शिकायत मिलने के बाद स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया। वहीं लगातार सामने आ रहे वीडियो और फोटोज देखने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है और वह बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं। 
उपजिलाधिकारी, श्रीनगर गढवाल द्वारा जानकारी दी गई कि 6 फरवरी को सूचना मिली की 4 फरवरी, 2024 की रात तकरीबन 09:15 बजे नियर हाईडिल कॉलोनी ग्राम कोठड पट्टी कटूलस्यूं तहसील श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत 04 वर्ष के बच्चे पर बाघ/गुलदार द्वारा हमला कर बच्चे को मार दिया गया था। क्षेत्र में लगातार बाघ/ गुलदार की चहलकदमी बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में 6 फरवरी की रात को श्रीकोट गंगानाली श्रीनगर और सुबह नर्सरी रोड से पौड़ी बस अड्डा और बुघाणी रोड में बाघ की चहलकदमी व गुर्राने की आवाजे सुनी गयी। इन आवाजों के सुनने के बाद हिंसक वन्य जीव का भय बना हुआ है। इस बीच उपजिलाधिकारी के द्वारा सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी में 7 फरवरी को अवकाश भी घोषित किया गया है। 

03:09Nagpur Highway पर क्यों सड़क पर उतरे हजारों किसान? कौन हैं Bacchu Kadu जो बने हैं अगुवा
03:12Diwali से पहले Jammu Kashmir में कड़ी सुरक्षा, Akhnoor सेक्टर में LoC पर Indian Army High Alert
04:26जुबीन गर्ग के फैंस भड़के! बक्सा जेल के बाहर हिंसा, पुलिस गाड़ियां फूंकी
03:31कौन हैं सोनम वांगचुक? लेह-लद्दाख को व‍िद्रोह की आग में जलाने का किस पर लगा आरोप?
04:53टूटे दफ्तर, जलीं गाड़ियां और सन्नाटा... लद्दाख का क्या हो गया हाल?
03:34जम्मू कश्मीर के रामबन में भूस्खलन से तबाही, घरों में आ गई दरारें
05:20'जमीन खत्म हो चुकी है, यहां कुछ नहीं बन सकता' Jammu Kashmir में बारिश-भूस्खलन के बाद लोगों का दर्द
04:13Gujrat : 11 साल, 29 परिवार और 300 लोग... महिला IPS सुमन नाला बनी आदिवासियों के लिए मसीहा
08:16Jammu Mansoon : जम्मू में तबाही की तरह बरस रहा Monsoon, बारिश से जगह-जगह तबाही
03:02Kullu Flood : जान हथेली पर लेकर खड़े पुलिसकर्मी, आंखों के सामने तबाही का मंजर