हिमाचल प्रदेश में बारिश लोगों के लिए कहर बनकर सामने आ रही है। मंडी में बारिश के बाद कई जगहों पर हुए भूस्खलन से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर सड़कें भी ध्वस्त हो गई। जिसके चलते आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोग काफी परेशान नजर आएं। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा बताया गया कि बारिश और पहाड़ों से मलबा और पत्थर आने के बाद कई जगहों पर सड़कों पर वाहनों को रोका गया जिससे कोई हादसा न हो। ऐहतियातन कदम उठाए गए और अब तमाम जगहों पर सड़क से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है।