पश्चिम बंगाल में बीते दिनों ईडी पर हमला हुआ था। इस घटना के बाद शाहजहां शेख की तलाश जारी है। ईडी की ओर से लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है। हालांकि लोगों के मन में यह सवाल अभी भी है कि वह इतना ताकतवर कैसे बना।
पश्चिम बंगाल में बीते दिनों ईडी की टीम पर हमले का मामला सामने आया था। टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर जब टीम छापेमारी के लिए पहुंची तब यह हमला हुआ था। ईडी ने शाहजहां शेख के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया है। हालांकि उसकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं की जा सकती है। इस बीच लोगों के मन में एक यह सवाल भी आ रहा है कि मछुआरा शाहजहां शेख इतना ताकतवर कैसे बन गया।