गणपति विसर्जन के दौरान हैदराबाद में श्रद्धालु काफी उत्साहित नजर आए। इस बीच वहां एक पुलिसकर्मी भी बप्पा की भक्ति में मगन होकर झूमता हुआ दिखाई दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
हैदराबाद में 'गणेश विसर्जन' जुलूस के दौरान पुलिसकर्मी के उत्साहपूर्वक नाचने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से गणपति उत्सव के समापन पर हैदराबाद लोग खुशी से झूम रहे हैं। इस बीच ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी भी उनके साथ थिरकता हुआ नजर आया। इस दौरान कई अन्य पुलिसकर्मियों को भी डांस करते हुए देखा गया।