हिमाचल प्रदेश में सीएम सुक्खू के लिए आए समोसे और केक को सुरक्षाकर्मियों को परोसे जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। विपक्ष की ओर से इस मामले में सरकार पर निशाना भी साधा जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए आए समोसे और केक उनके सुरक्षाकर्मियों को परोसे जाने के मामले में तूल पकड़ लिया है। इस मामले में विवाद के बाद बात सीआईडी जांच तक पहुंच गई है। एक ओर जहां इस मामले को सरकार विरोधी कृत्य बताया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी इसको लेकर सरकार पर हमलावर है। दरअसल यह घटना 21 अक्टूबर की है जब सीएम सीआईडी मुख्यालय का दौरा करने पहुंचे थे।
सीएम के दौरे के दौरान होटल से 3 डिब्बे लाए गए जिन्हें सीएम को परोसा जाना था। हालांकि खाने की चीजें सीएम के सुरक्षाकर्मियों को परोसी गईं। बताया जा रहा है कि सिर्फ एक एशआई को ही पता था कि खास तौर पर डिब्बे वाला नाश्ता सीएम सुक्खू के लिए है। हालांकि जब महिला इंस्पेक्टर को यह डिब्बे दिए गए तो यह इधर के उधऱ हो गए। इस मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि 5 पुलिसकर्मियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया गया है। वहीं उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की गई है। राज्य की सीआईडी इस मामले में जांच कर रही है। वहीं इस मामले में बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा, "राज्य सरकार को सूबे के विकास की कोई चिंता नहीं है और उसकी एकमात्र चिंता 'मुख्यमंत्री का समोसा' है।" उन्होंने कहा कि सुक्खू के लिए लाए गए समोसे से जुड़ी हालिया घटना ने विवाद को जन्म दिया है। उन्होंने कहा कि जांच में इस गलती को "सरकार विरोधी" कृत्य बताया गया, जो कि बहुत बड़ा शब्द है।