Rajya Sabha में उठा CBI का मुददा, Amit Shah और Saket Gokhale के बीच हुई तीखी नोकझोंक

राज्यसभा में साकेत गोखले ने CBI पर सवाल उठाए, जिससे अमित शाह से बहस हो गई। शाह ने कहा कि CBI जांच हाईकोर्ट के आदेश पर है, जिन मामलों का जिक्र किया जा रहा है वह चुनावी हिंसा से जुड़े हुए हैं। 

राज्यसभा में टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने सीबीआई का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पिछले 11 सालों में कुछ नहीं बदला है। जिसके बाद अमित शाह और साकेत गोखले के बीच जमकर बहस हुई। अमित शाह ने कहा कि सदन को साकेत गलत तरह की जानकारी दे रहे हैं। जिन केस का जिक्र हो रहा है वह चुनावी हिंसा का केस है। चुनावी हिंसा भी ऐसी कि जहां हमारी सीटें ज्यादा आईं वहां जमकर बर्बरता की गई। हाईकोर्ट के आर्डर से सीबीआई को जांच का आदेश दिया गया है। यह लोग सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानेंगे, हाईकोर्ट को भी नहीं मानेंगे। यह जो भी सीबीआई के केस हैं वह हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हैं। आज तक एक भी सीबीआई की स्पेशल कोर्ट बंगाल में नहीं बनाई गई। 
 

03:28केरल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बनने जा रहे राजीव चंद्रशेखर, जानें अब तक का सफर06:00Rajya Sabha में उठा CBI का मुददा, Amit Shah और Saket Gokhale के बीच हुई तीखी नोकझोंक01:46क्या है Hyderabad की मशहूर डिश Haleem ? Ramdan में जायका लेने पहुंच रहे लोग07:14Jammu Kashmir Assembly में BJP नेता Shagun Parihar की दहाड़, CM Omar Abdullah को जमकर सुनाया02:57कर्नाटक में ईमाम को 6 हजार सैलरी, Sajid Rashidi ने कहा- इसमें तो सुबह का नाश्ता भी नहीं मिलेगा10:11Guwahati में Advantage Assam 2.0 सम्मेलन का आयोजन, PM Modi ने अपने संबोधन में दिया ये संदेश07:03Guwahati: असम में अभूतपूर्व काम...PM Narendra Modi की बड़ी बातें08:13असम पहुंचने से पहले कांग्रेस ने PM मोदी के सामने रखा मुख्यमंत्री का कच्चा चिट्ठा03:19INDIA गठबंधन टूटेगा-बचेगा या फिर...Aaditya Thackeray ने बताया आगे का प्लान