Rajya Sabha में उठा CBI का मुददा, Amit Shah और Saket Gokhale के बीच हुई तीखी नोकझोंक

Rajya Sabha में उठा CBI का मुददा, Amit Shah और Saket Gokhale के बीच हुई तीखी नोकझोंक

Gaurav Shukla   | ANI
Published : Mar 20, 2025, 07:45 AM IST

राज्यसभा में साकेत गोखले ने CBI पर सवाल उठाए, जिससे अमित शाह से बहस हो गई। शाह ने कहा कि CBI जांच हाईकोर्ट के आदेश पर है, जिन मामलों का जिक्र किया जा रहा है वह चुनावी हिंसा से जुड़े हुए हैं। 

राज्यसभा में टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने सीबीआई का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पिछले 11 सालों में कुछ नहीं बदला है। जिसके बाद अमित शाह और साकेत गोखले के बीच जमकर बहस हुई। अमित शाह ने कहा कि सदन को साकेत गलत तरह की जानकारी दे रहे हैं। जिन केस का जिक्र हो रहा है वह चुनावी हिंसा का केस है। चुनावी हिंसा भी ऐसी कि जहां हमारी सीटें ज्यादा आईं वहां जमकर बर्बरता की गई। हाईकोर्ट के आर्डर से सीबीआई को जांच का आदेश दिया गया है। यह लोग सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानेंगे, हाईकोर्ट को भी नहीं मानेंगे। यह जो भी सीबीआई के केस हैं वह हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हैं। आज तक एक भी सीबीआई की स्पेशल कोर्ट बंगाल में नहीं बनाई गई। 
 

03:09Nagpur Highway पर क्यों सड़क पर उतरे हजारों किसान? कौन हैं Bacchu Kadu जो बने हैं अगुवा
03:12Diwali से पहले Jammu Kashmir में कड़ी सुरक्षा, Akhnoor सेक्टर में LoC पर Indian Army High Alert
04:26जुबीन गर्ग के फैंस भड़के! बक्सा जेल के बाहर हिंसा, पुलिस गाड़ियां फूंकी
03:31कौन हैं सोनम वांगचुक? लेह-लद्दाख को व‍िद्रोह की आग में जलाने का किस पर लगा आरोप?
04:53टूटे दफ्तर, जलीं गाड़ियां और सन्नाटा... लद्दाख का क्या हो गया हाल?
03:34जम्मू कश्मीर के रामबन में भूस्खलन से तबाही, घरों में आ गई दरारें
05:20'जमीन खत्म हो चुकी है, यहां कुछ नहीं बन सकता' Jammu Kashmir में बारिश-भूस्खलन के बाद लोगों का दर्द
04:13Gujrat : 11 साल, 29 परिवार और 300 लोग... महिला IPS सुमन नाला बनी आदिवासियों के लिए मसीहा
08:16Jammu Mansoon : जम्मू में तबाही की तरह बरस रहा Monsoon, बारिश से जगह-जगह तबाही
03:02Kullu Flood : जान हथेली पर लेकर खड़े पुलिसकर्मी, आंखों के सामने तबाही का मंजर