बिहार में विधायक गोपाल मंडल हाथ में रिवाल्वर लेकर अस्पताल पहुंच गए। बताया जा रहा है कि वह पोती का सिटी स्कैन करवाने के लिए वहां पहुंचे हुए थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जदयू के गोपालपुर विधायक एवं सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल का एक वीडियो चर्चाओं में बना हुआ है। इस वीडियो में वह हाथ में रिवाल्वर लिए जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि विधायक को पोती अवनि का सिटी स्कैन कराना था। हालांकि जिस तरह से वह अस्पताल में हाथ में रिवाल्वर लेकर पहुंचे तो उन्हें देख लोग सकते में आ गए। आपको बता दें कि विधायक गोपाल मंडल का विवादों से पुराना नाता रहा है। इससे पहले भी गोपाल मंडल उस दौरान चर्चाओं में रहे थे जब उन्होंने डीएसपी मुख्यालय को इलाके के युवक की बेरहमी से पिटाई करने पर गंगा में फेंक देने की धमकी दी थी।