विशाखापत्तनम में फिशिंग हार्बर में आग लगने के बाद कई नावें जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में फिशिंग हार्बर से बड़ा हादसा सामने आया। यहां फिशिंग हार्बर में भीषण आग लग गई। इसके चलते बंदरगाह पर खड़ी कई बोट जलकर खाक हो गई। इस हादसे से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि 40 से भी अधिक नावें पूरी तरह से जल गई हैं। फायर ब्रिगेड ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।