मणिपुर हिंसा से जुड़े 5 बड़े अपडेट, गृहमंत्री अमित शाह उठाने जा रहे बड़ा कदम! देखें Video

मणिपुर में हिंसा का दौर लगातार जारी है। इस बीच गृहमंत्री अमित शाह राज्य का दौरा करेंगे। वह मणिपुर सीएम एन बीरेन सिंह और तमाम मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। बैठक में हिंसा से निपटने को लेकर विचार विमर्श होगा।

Manipur Violence: मणिपुर में जारी हिंसा का समाधान निकालने के लिए गृहमंत्री अमित शाह राज्य का दौरा करेंगे। इस दौरान वह राज्य के सीएम एन बीरेन सिंह के साथ ही तमाम मंत्रियों औऱ संगठन के लोगों से भी मुलाकात करेंगे। हिंसा से निपटने के लिए क्या रास्ता अपनाया जाए इसको लेकर वहां पर विचार विमर्श होगा। हालांकि इस बीच राज्य में एक बार फिर से हिंसा का दौर बढ़ता दिख रहा है। 

आइए जानते हैं मणिपुर हिंसा से जुड़े 5 प्रमुख प्वाइंट 

मणिपुर में रविवार को भड़की हिंसा के बाद पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस दौरान 12 लोगों के जख्मी होने की जानकारी भी सामने आई है। 

सेना और पुलिस ने हिंसा के बीच कार्रवाई में बीते 4 दिनों में तकरीबन 40 उग्रवादियों को ढेर करने का काम किया है। इसको लेकर सीएम बीरेन सिंह ने भी रविवार को जानकारी दी कि 40 सशस्त्र उग्रवादियों को मार गिराया गया है। 

मणिपुर में 3 मई के बाद से ही हिंसा का दौर जारी है। यह हिंसा इम्फाल के आसपास बसे हुए मैतेई समुदाय और पहाड़ी इलाकों में रहने वाले कूकी समुदायों के बीच में जारी है। 

इस हिंसा के पीछे की वजह मणिपुर हाईकोर्ट का फैसला बताया जा रहा है। जिसमें सलाह दी गई है कि सरकार मैतेई समुदाय को एसटी का दर्जा देने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजें। 

रिपोर्टस के अनुसार हिंसा में अभी तक 79 लोग मारे गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि कूकी उग्रवादी हथियारों से लैस हैं और वह ही हिंसा को बढ़ा रहे हैं। राज्य में हिंसा के बीच उपद्रवी मंत्री और विधायकों को भी नहीं बख्श रहे हैं। लगातार उनके घरों पर हमला किया जा रहा है। 

01:31अब क्या करेंगे बांग्लादेश के लोग? त्रिपुरा में न मिलेगा इलाज न खाने को खाना02:13कौन हैं 'दिल्ली चलो' का नारा देने वाले किसान? क्या हैं 6 प्रमुख मांगे04:52'गैंगस्टर्स के कब्जे में दिल्ली' केजरीवाल ने बताया क्यों गिरफ्तार हुए MLA नरेश01:43हिमाचल में स्टाफ तक पहुंचा CM सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश02:40'2026 में सत्ता में आई BJP तो...', घुसपैठ को लेकर अमित शाह ने दिया बड़ा बयान01:29Cyclone Dana: 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द और स्कूल बंद, बंगाल-ओडिशा में हाई अलर्ट01:25चेन्नई में बारिश ने मचाया हाहाकार, सड़कों पर भरा पानी और स्कूल भी बंद - Video04:42'40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं नेहरू और अब्दुल्ला' अमित शाह ने गिनाए कई गुनाह01:42अब क्या करेंगी CM आतिशी? अरविंद केजरीवाल के सामने होगी असली 'अग्निपरीक्षा'01:36फर्स्ट मीटिंग में ही CM आतिशी ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी