दिल्ली पुलिस के द्वारा मनीष सिसोदिया से दुर्व्यवहार किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस उन्हें गर्दन से पकड़कर ले जाती दिखाई देती है।
दिल्ली पुलिस के द्वारा दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान पुलिस के द्वारा मनीष सिसोदिया को गर्दन से पकड़कर वहां से ले जाया गया। दिल्ली पुलिस की यह हरकत वहां कैमरे में कैद हो गई। इस हरकत को देख तमाम आम आदमी पार्टी के नेताओं के द्वारा नाराजगी जताई गई।
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि क्या इसके लिए दिल्ली पुलिस को ऊपर से आदेश मिला हुआ था। वहीं तमाम अन्य नेताओं के द्वारा भी दिल्ली पुलिस को आड़े हाथों लिया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि पुलिस को मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का क्या अधिकार है। क्या पुलिस को ऐशा करने के लिए ऊपर से कहा गया है?