
गु्रुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम में G20 सम्मेलन के लिए आए फूलों के गमले को चुराने का मामला इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में है। वैसे ऐसी छोटी-मोटी चोरियां मीडिया की सुर्खियां नहीं बनतीं, लेकिन यह क्राइम इसलिए वायरल है, क्योंकि गमले 40 लाख की लग्जरी कार (HR 20 AV 0006) में रखकर ले जाए गए थे। इस केस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी मीम्स बन रहे। ऐसे में नागालैंड के वर्तमान मिनिस्टर तेमजेम अलोंग कहा चुप रहने वाले थे। उन्होंने भी twitter पर चुटकी ले डाली।
नागालैंड भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रमुख तेमजेन इमना अलॉन्ग(Temjen Imna Along) सोशल मीडिया पर अपने मजाकिया पोस्ट के साथ अपने फॉलोअर्स और नेटिज़न्स का मनोरंजन करने से कभी पीछे नहीं रहते। गु्रुग्राम गमला चोरी मामले में भी उन्होंने tweet किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-Biwi को मनाने गया था! अब Delhi Police को मना रहा हैं।
देश में आयोजित हो रहे G20 सम्मेलन के तहत गुरुग्राम को अतिथियों के स्वागत के लिए फूलों से सजाया जा रहा है। इसी बीच चौराहों पर सजावट के लिए लगाए गए फूलों के गमले चोरी होने की खबर चर्चाओं में आ गई थी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें लग्जरी गाड़ी से दो लोग फूलों के गमले उठाकर कार में रखते देख गए। आपको बता दें कि G20 सम्मेलन गुरुग्राम में एक से चार मार्च तक आयोजित हो रहा है। सम्मेलन में 39 राष्ट्रों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
हालांकि जब यह मामला मीडिया और सोशल मीडिया पर ट्रेंड पकड़ा, तो पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी। कार नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंच गई। गिरफ्तार आरोपी गुरुग्राम के गांधी नगर का रहने वाला प्रॉपर्टी डीलर मनमोहन यादव बताया जाता है। इस चोरी में गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) का अधिकारी नवाब सिंह भी शामिल होना बताया गया है।
हरियाणा भाजपा के प्रवक्ता रमन मलिक ने गमलों के चोरी से जुड़ा एक वीडियो अपने ट्वीटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा था कि 40 लाख की गाड़ी से आए ये शख्स शंकर चौक में G20 बैठक की सौंदर्यीकरण के लिए लगाए गए पौधों को झटकते हुए दिख रहे हैं। दिनदहाड़े किस चीज की लूट? पौधों की! शर्मनाक। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है। यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर दिल्ली-गुड़गांव सीमा के पास हुई थी, जहां अधिकारियों ने जी20 सम्मेलन में भाग लेने वालों के स्वागत के लिए गमले सजाए थे।
पिछले दिनों जब नागालैंड विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीमापुर पहुंचे थे, तब उन्होंने नागालैंड भाजपा के अध्यक्ष और राज्य के हायर एजुकेशन और ट्राइबल मिनिस्टर तेमजेन इमना अलॉन्ग की खूब तारीफ की थी। मोदी ने कहा था, ‘तेमजेन की बातें पूरा देश सुनता है और मजे लेता है। मैं भी उनको हमेशा देखने की कोशिश करता हूं।’ इसके बाद तेजमेन ने मोदी की बातों को शेयर करते हुए लिखा था- 'गुरुजी ने बोल दिया बस, हम तो धन्य हो गए'!
यह भी पढ़ें
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.