नैनीताल के मल्लीताल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नाविकों और पर्यटकों के बीच हुए विवाद के बाद जमकर मारपीट हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पानी में गिराकर लोगों की पिटाई की जा रही है।
नैनीताल: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो नैनीताल के मल्लीताल स्थित बोट स्टैंड का बताया जा रहा है। यहां किसी बात को लेकर पर्यटकों और नाविकों के बीच हुए विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से कुछ पर्यटक पानी में गिरते हुए भी दिखाई पड़ रहे हैं। इस बीच मौके पर भारी भीड़ भी देखी जा रही है। बताया जा रहा है कि परिवार नैनीताल घूमने के लिए आया था और यहां किसी बात को लेकर नाविकों से विवाद हो गया। इसी बीच वहां मारपीट शुरू हो गई।