बिहार विधानसभा में कार्यवाही के दौरान सीएम नीतीश कुमार जीतनराम मांझी पर भड़क गए। उन्होंने इस दौरान जो कुछ भी कहा उसको लेकर दूसरे पक्ष में नाराजगी भी देखी जा रही है।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार विधानसभा की कार्यवाही के दौरान जीतनराम मांझी पर नाराज नजर आए। जीतनराम मांझी पर भड़के नीतीश कुमार ने यहां तक कह दिया कि 'इनको कुछ आइडिया है। ये तो मेरी गलती है कि हमने इस आदमी को बना दिया था मुख्यमंत्री। कोई सेंस नहीं है इसको। ऐसे ही बोलते रहता है। हम कह रहे थे आप ही लोगों के साथ रहिए ये भागकर चला आया था। अभी हम जानकर भगा दिए उधर।'