झारखंड पहुंचकर पीएम मोदी ने शुक्रवार को सिंदरी में कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान सिंदरी प्लांट का लोकार्पण भी पीएम मोदी ने किया।
पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को झारखंड के धनबाद पहुंचे। यहां उनके द्वारा सिंदरी फर्टिलाइजर प्लांट का उद्घाटन किया गया। पीएम मोदी ने इस दौरान याद दिलाया कि वह 2018 में इस प्लांट की आधारशिला रखने के लिए आए थे। आज यह प्लांट शुरू हो रहा है और यह मोदी की गारंटी थी जो कि आज पूरी हो गई है। पीएम मोदी ने कहा कि यह सिर्फ एक प्लांट ही नहीं शुरू हो रहा बल्कि इसकी शुरू होने से देश और प्रदेश के युवाओं के लिए हजारों की संख्या में रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए हैं। पीएम ने यह भी कहा कि बीते 10 सालों में सरकार ने झारखंड के लिए काफी काम किया है। इस दौरान आदिवासी समुदाय, गरीब, युवाओं और महिलाओं के विकास को प्राथमिकता दी गई है।