पीएम मोदी ने मणिपुर की घटना को लेकर कहा कि दोषियों की किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना के बाद पूरे देश के बेइज्जती हुई है और 140 करोड़ देशवासी इससे शर्मसार हो रहे हैं।
मणिपुर में हुई घटना को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि 'मैं देश को आश्वस्त करता हूँ, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। कानून पूरी ताकत से अपना काम करेगा। मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता।' पीएम मोदी ने यह बात मानसून सत्र से पहले कहीं। आपको बता दें कि विपक्ष लगातार इस मामले पर पीएम मोदी से जवाब मांग रहा था।