दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगने की सुगबुगाहट एक बार फिर से तेज हो गई है। दरअसल राष्ट्रपति ने एक चिट्ठी गृह मंत्रालय को भेजी है। 30 अगस्त को बीजेपी विधायकों ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था। अब इस ज्ञापन का संज्ञान लिया गया है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इन दिनों जेल में हैं। वह आबकारी नीति में कथित घोटाले के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। इस बीच दिल्ली को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल दिल्ली पर राष्ट्रपति शासन लगने को लेकर खतरा मंडरा रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से गृह मंत्रालय को एक चिट्ठी भेजी गई है। यह चिट्ठी भाजपा विधायकों की है।
आपको बता दें कि बीजेपी विधायकों के द्वारा नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में 30 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की गई। इस मुलाकात के दौरान उन्हें ज्ञापन भी सौंपा गया था। इस ज्ञापन के माध्यम से दिल्ली सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गई थी। पत्र में कहा गया था कि सीएम केजरीवाल जेल में हैं और इसलिए सरकार काम नहीं कर पा रही है। दिल्ली में संवैधानिक संकट को लेकर भी बीजेपी विधायकों के द्वारा आरोप लगाया गया था। माना जा रहा है कि राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से अब इस पर संज्ञान लिया गया है।