राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने हैदराबाद सीट पर जाकर चुनाव प्रचार किया। उन्होंने माधवी लता के समर्थन में यहां पर प्रचार किया और उनके रोड शो में भारी भीड़ देखने को मिली।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन दोनों तेलंगाना का राज्य की सबसे हॉट सीट हैदराबाद सीट पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। यहां पर भारतीय जनता पार्टी ने तेज तर्रार माधवी लता को टिकट दिया है। हैदराबाद AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी का गढ़ माना जाता है। लेकिन अब यहां पर हालात बदलते नजर आ रहे हैं । ओवैसी के गढ़ की यह भीड़ उन्हें सोचने पर मजबूर कर सकती है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हैदराबाद में लोकसभा प्रत्याशी माधवी लता का समर्थन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी इस बार तेलंगाना में नया इतिहास बनाएगी। रोड शो के दौरान भयंकर भीड़ देखने को मिली, जिसे मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। बताया जा रहा है 1984 से यह सीट ओवैसी परिवार के पास ही है। लेकिन इस बार हालात कुछ बदले नजर आ रहे हैं।