हिमाचल प्रदेश में सियासी संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच बाकी विधायकों के द्वाार विक्रमादित्य सिंह से मुलाकात की गई और तमाम विषयों पर इस दौरान चर्चा भी हुई।
हिमाचल प्रदेश में सियासी उठापटक कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच विक्रमादित्य सिंह ने 6 बागी विधायकों से भी मुलाकात की और इस मुलाकात के साथ ही कई सवाल खड़े हो गए हैं। मुलाकात के बाद वह हाईकमान से मुलाकात को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए। भले ही कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक डीके शिवकुमार और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के द्वारा प्रदेश में सब ठीक होने की बात की जा रही हो लेकिन ऐसा दिखाई नहीं दे रहा है। ज्ञात हो कि बीते दिनों सूक्खू सरकार में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह के द्वारा पद से इस्तीफा दिया गया था। उन्होंने सरकार को घेरते हुए कई शिकायतों को सामने रखा था।