गुजरात के वडनगर में 2800 साल पुरानी बस्ती के अवशेष पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के गांव में यह पुरानी बस्ती के अवशेष मिले हैं। यहां सालों से खुदाई चल रही थी।
गुजरात के वडनगर में 2800 साल पुरानी बस्ती के अवशेष मिले हैं। IIT खड़गपुर, ASI, फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी, JNU और डेक्कन कॉलेज के शोधकर्ताओं को पुरानी मानव बस्ती से जुड़े यह सबूत मिले हैं। बताया गया कि यहां खुदाई का काम 2016 से चल रहा था। टीम ने तकरीबन 20 मीटर की खुदाई के बाद यह चीजें प्राप्त की हैं। बताया जा रहा है कि यह पुरानी बस्ती के सबूत पीएम मोदी के गांव में मिले हैं।