तमिलनाडु के कोयंबटूर से एक भयानक हादसा सामने आया। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई और उसका नाबालिग बेटा घायल हो गया। हादसा इतना भयानक था कि बाइक ट्रैवलर वाहन की विंड शील्ड में जा घुसी। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
कोयंबटूर: एक भयानक सड़क हादसे में युवक की मौत का मामला सामने आया है, वहीं हादसे में नाबालिग बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से बाइक की टक्कर के बाद उस पर सवार व्यक्ति दूर जा गिरता है और बाइक ट्रैवलर की विंड शील्ड तोड़कर उसमें जा घुसती है। घटना केजी चावड़ी चेकपोस्ट की बताई जा रही है और पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।