दिल्ली के जहांगीरपुरी में झुग्गियों में आग लगने की घटना सामने आई। इस घटना में 100 से अधिक झुग्गियों के खाक होने की बात कही जा रही है। फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दिल्ली: जहांगीरपुरी इलाके में आग लगने की घटना सामने आई। यहां के ब्लॉक की झुग्गियों में आग लग गई। मामले की सूचना मिलते ही तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि 100 से अधिक झुग्गियां आग लगने के चलते तबाह हो गई। इस बीच वहां फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग किन कारणों से लगी इस बारे में अभी तक कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकी हैं। वहीं इस आग में जिन लोगों की झुग्गियां बर्बाद हो गई उनका रो-रोकर बुरा है।