चेन्नई में बारिश ने मचाया हाहाकार, सड़कों पर भरा पानी और स्कूल भी बंद - Video

चेन्नई में बारिश अब कहर बनकर लोगों पर टूट रही है। आलम यह है कि जगह-जगह जलभराव है और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सामान्य जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है।

चेन्नई में कई जगहों पर बारिश ने हाहाकार मचाया हुआ है। आलम यह है कि स्कूल कॉलेज भी बंद करने पड़ रहे हैं। सड़कों पर लोगों का निकलना तक मुश्किल हो गया है। तमाम जगहों पर ऑफिस में वर्क फ्रॉम होम की अनुमति दे दी गई है। इस बीच लोग भी बेहाल नजर आ रहे हैं। बारिश के चलते सामान्य जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। हर तरफ जलभराव नजर आ रहा है और सरकारी व्यवस्थाओं की पोल खुलती हुई दिखाई दे रही है। लोगों का कहना है कि बारिश अब कहर बनकर टूट रही है। हर तरफ कुदरत का कहर ही दिखाई दे रहा है। 
 

02:13कौन हैं 'दिल्ली चलो' का नारा देने वाले किसान? क्या हैं 6 प्रमुख मांगे04:52'गैंगस्टर्स के कब्जे में दिल्ली' केजरीवाल ने बताया क्यों गिरफ्तार हुए MLA नरेश01:43हिमाचल में स्टाफ तक पहुंचा CM सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश02:40'2026 में सत्ता में आई BJP तो...', घुसपैठ को लेकर अमित शाह ने दिया बड़ा बयान01:29Cyclone Dana: 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द और स्कूल बंद, बंगाल-ओडिशा में हाई अलर्ट01:25चेन्नई में बारिश ने मचाया हाहाकार, सड़कों पर भरा पानी और स्कूल भी बंद - Video04:42'40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं नेहरू और अब्दुल्ला' अमित शाह ने गिनाए कई गुनाह01:42अब क्या करेंगी CM आतिशी? अरविंद केजरीवाल के सामने होगी असली 'अग्निपरीक्षा'01:36फर्स्ट मीटिंग में ही CM आतिशी ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी