120 लोगों ने मेरी पत्नी को अर्धनग्न करके बेरहमी से पीटा...सेना के जवान का गिड़गिड़ाते हुए वीडियो वायरल

Published : Jun 12, 2023, 08:26 AM ISTUpdated : Jun 12, 2023, 09:02 AM IST
tamil nadu army viral video

सार

सोशल मीडिया पर वायरल तमिलनाडु के एक चौंकाने वाले वीडियो ने सबको शॉक्ड कर दिया है। वीडियो में सेना का एक जवान गिड़गिड़ाते हुए दावा कर रहा है कि उसकी पत्नी को 120 से अधिक आदमियों ने अर्धनग्न करके बेरहमी से पीटा था। 

तिरुवन्नामलाई(Thiruvannamalai). सोशल मीडिया पर वायरल तमिलनाडु के एक चौंकाने वाले वीडियो ने सबको शॉक्ड कर दिया है। वीडियो में सेना का एक जवान गिड़गिड़ाते हुए दावा कर रहा है कि उसकी पत्नी को 120 से अधिक आदमियों ने अर्धनग्न करके बेरहमी से पीटा था। यह वीडियो एक रिटायर्ड आर्मी आफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल एन त्यागराजन ने शेयर किया था।

वीडियो में दिख रहे सेना के जवान का नाम हवलदार प्रभाकरन बताया जाता है। वह तमिलनाडु के पदवेदु गांव का रहने वाला है। इस समय कश्मीर में तैनात हैं। हालांकि पुलिस ने इसे मामले को बड़ा-चढ़ाकर प्रचारित-प्रसारित करने की बात कही है।

तमिलनाडु के आर्मी जवान प्रभाकरण का वायरल वीडियो-पत्नी पर हमले का मामला

प्रभाकरन ने वीडियो जारी करके आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले में एक दुकान चलाती है। उसे 120 पुरुषों ने बेरहमी से पीटा और अर्धनग्न कर दिया। भीड़ ने उसकी दुकान में भी तोड़फोड़ की। जवान का कहना है कि उसने इस संबंध में एसपी को शिकायत की है। उन्होंने जांच का भरोसा दिलाया है।

वीडिया में प्रभाकरण कहते सुना गया-“मेरी पत्नी पर 120 आदमियों ने हमला किया और दुकान का सामान बाहर फेंक दिया। मैंने एसपी को याचिका भेजी है और उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। डीजीपी साहब कृपया मदद करें। उन्होंने मेरे परिवार पर चाकुओं से हमला किया और धमकी दी। मेरी पत्नी को अर्धनग्न कर दिया गया और बेरहमी से पीटा गया।" प्रभाकरन का यह वीडियो तमिल में रिकॉर्ड किया गया था।

तमिलनाडु आर्मी मेन वायरल वीडियो पर पुलिस की सफाई

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। शुरुआती जांच के बाद कंधवासल पुलिस ने एक बयान जारी करके दावा किया कि घटना को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला जमीन के पट्टे के विवाद से जुड़ा है। इसी को लेकरजवान की पत्नी और कथित भीड़ के बीच हाथापाई हुई। जवानी की पत्नी रेणुगंबल मंदिर द्वारा लीज पर ली गई जमीन पर दुकान चलाती है।

पुलिस ने अपने बयान में कहा कि फरवरी में पैसे के बदले जमीन वापस करने का समझौता हुआ था, लेकिन जवान की पत्नी और उसकी मां ने जमीन खाली करने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। पुलिस ने इससे साफ इनकार किया कि महिला पर इस तरह का हमला हुआ है।

तिरुवन्नामलाई केस, जवान की पत्नी पर हमले से राजनीति गर्माई

इस मामले को लेकर राजनीति गर्माने लगी है। भाजपा तमिलनाडु प्रमुख के अन्नामलाई गांव पहुंचे और फोन पर सेना के जवान से बात की। अन्नामलाई ने कहा कि हवलदार के साथ टेलीफोन पर बातचीत हुई है। वो कश्मीर में हमारे देश की बहादुरी से सेवा कर रहे हैं। मुझे शर्म महसूस हुई कि हमारी तमिल धरती पर उसके साथ ऐसा हुआ था। वो वेल्लोर के एक अस्पताल में भर्ती हैं।

 

यह भी पढ़ें

नोएडा फिल्म सिटी एक्सीडेंट: रैम्प पर कैटवॉक कर रही थी मॉडल, तभी ऊपर आ गिरा लाइटिंग पोल, Shocking Photos

MP में जीते-जी पिता ने बेटी का बंटवाया शोक संदेश, निकाह पढ़कर उजमा बनी अनामिका, पढ़िए क्यों मचा है बवाल

 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

एक महीने में 900 कुत्तों का कत्लेआम, भारत के इस राज्य में पंचायतें क्यों कर रहीं बेजुबानों का मर्डर?
Republic Day Alert: नोएडा-अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस मोड में एक्शन