दिल्ली में रामलीला मैदान में इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने एकजुट होकर महारैली को संबोधित किया। इस दौरान सभी नेताओं के निशाने पर पीएम मोदी और भाजपा रही। जमकर निशाना साधा गया।
दिल्ली के रामलीला मैदान के मंच से तेजस्वी यादव गाना गाते हुए नजर आएं। यहां INDIA ब्लॉक के नेताओं की बड़ी रैली आयोजित हुई है। तेजस्वी यादव यहां मंच पर आएं तो उनके निशाने पर पीएम नरेंद्र मोदी रहें। भाषण के दौरान उन्होंने स्टार गोविंदा को याद कर उनकी फिल्म का ही गाना गाया। उन्होंने गाया कि 'तुम तो धोखेबाज हो वादा करके भूल जाते हो, रोज-रोज मोदी जी तुम ऐसा करोगे जनता रूठ गई तो हाथ मलोगे।' आपको बता दें कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद तमाम दलों के नेता यहां एकजुट हुए हैं।