किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन को पुरानी गलतियों को सुधारने का प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य किसी की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा रोकना है, न कि मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाना।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कोच्चि में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कि वक्फ संशोधन का मकसद पुरानी गलतियों को सुधरना है, जिससे भारत में किसी भी व्यक्ति की जमीन पर एकतरफा या जबरदस्ती कब्जा न किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह संशोधन मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाकर नहीं किया गया है। इस तरह के आरोपों को उनके द्वारा निराधार बताया गया। किरेन रिजिजू के साथ ही वहां पर केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर भी मौजूद रहें। रिजिजू ने कहा कि कुछ प्रावधानों में वक्फ बोर्ड को अभूतपूर्व शक्ति और अधिकार दे दिए गए थे। इसी के चलते यह संशोधन किया गया। संशोधन के बाद किसी भी भूमि को मनमाने तरीके से वक्फ संपत्ति घोषित नहीं किया जा सकेगा। वक्फ कानून किसी भी तरह से मुस्लिमों के खिलाफ नहीं है।