सीएम पुष्कर सिंह धामी ने टनल में फंसे श्रमिक के परिवार से जाकर मुलाकात की। इस बीच उन्होंने परिजनों आश्वासन दिया कि जल्द ही श्रमिकों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी, सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिक पुष्कर सिंह ऐरी के टनकपुर, चंपावत स्थित आवास पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की। इसी के साथ परिजनों का हौसला बढ़ाया गया। सीएम ने मुलाकात के दौरान श्रमिक के परिजनों को श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए केंद्रीय एजेंसियों एवं प्रदेश प्रशासन द्वारा किए जा रहे अथक प्रयासों की जानकारी दी। इसी के साथ आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा।