उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है। हालांकि 9वें दिन भी यह अभियान चल रहा है और सफलता हासिल नहीं हो सकी। इस बीच मजदूरों के परिजनों की नाराजगी भी सामने आ रही है।
उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन 9वें दिन भी जारी है। इस बीच तमाम एजेंसियां अलग-अलग विकल्पों पर काम कर रही हैं। 12 नवंबर को शाम तकरीबन साढ़े पांच बजे यह हादसा हुआ था। यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सुरंग के सिलक्यारा वाले मुहाने पर मलबा गिरा और 41 मजदूर अंदर ही फंस गए। इस बीच इंटरनेशनल टनलिंग अंडरग्राउंड स्पेस के अध्यक्ष प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स सिल्क्यारा सुरंग पहुंचे हैं। वहीं इस बीच श्रमिकों को मल्टीविटामिन, अवसाद रोधी दवाएं और सूखे मेवे भी पाइपलाइन के जरिए भेजे जा रहे हैं।