दिल्ली में बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव की स्थिति देखी गई। वहीं कुछ जगहों पर पानी का बहाव इतना तेज था कि सड़क पर नदी जैसा नजारा दिख रहा था। इस दौरान बीजेपी ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा।
दिल्ली एनसीआर में लगातार हो रही बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव देखने को मिल रहा है। इस बीच बीजेपी की ओर से ट्वीट कर आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा गया। ट्वीट में लिखा गया कि 'दिल्ली का हाल देखिए, केजरीवाल ने गली गली हर घर मुफ्त पानी पहुंचा दिया। ध्यान रहे पीडब्ल्यूडी और एमसीडी अब दोनो केजरीवाल की है।'