PM Modi के कानों में क्या कह गए डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार? Video हुआ Viral

PM Modi के कानों में क्या कह गए डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार? Video हुआ Viral

Gaurav Shukla   | ANI
Published : Aug 11, 2025, 01:27 PM ISTUpdated : Aug 11, 2025, 09:29 PM IST

पीएम मोदी और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार की एक फोटो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डीके शिवकुमार पीएम मोदी के कानों में कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। 

कर्नाटक से आई ये तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बन गई है। दरअसल यह तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन के कार्यक्रम से जुड़ी है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि  मंच पर पीएम मोदी के बगल में डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार बैठे नजर आ रहे हैं। कई बार ऐसा मौका आया जब डीके शिवकुमार पीएम मोदी के कानों में कुछ कहते हुए नजर आए। वीडियो खुद कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने शेयर किया है। 

देखा जा सकता है कि किस तरह से यहां पीएम मोदी और डीके शिवकुमार बात करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने लिखा 'प्रधानमंत्री जी के साथ मंच साझा करते हुए मुझे गर्व महसूस हुआ, जब हमने बेंगलुरु मेट्रो के तीसरे चरण की आधारशिला रखी - यह ₹15,610 करोड़ से अधिक की एक परिवर्तनकारी परियोजना है। बेंगलुरु के प्रभारी मंत्री के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता यह सुनिश्चित करना है कि हमारे शहर को वह बुनियादी ढाँचा मिले जिसका वह हकदार है। मैंने एक ज्ञापन प्रस्तुत किया और प्रधानमंत्री से उन प्रमुख परियोजनाओं के लिए धन और अनुमोदन का आग्रह किया जो नम्मा बेंगलुरु को भविष्य के भारत के निर्माण में शक्ति प्रदान करेंगी।'
 

03:42बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों को लेकर Kolkata से उठी हुंकार!, BJP का जोरदार प्रदर्शन
03:09Nagpur Highway पर क्यों सड़क पर उतरे हजारों किसान? कौन हैं Bacchu Kadu जो बने हैं अगुवा
03:12Diwali से पहले Jammu Kashmir में कड़ी सुरक्षा, Akhnoor सेक्टर में LoC पर Indian Army High Alert
04:26जुबीन गर्ग के फैंस भड़के! बक्सा जेल के बाहर हिंसा, पुलिस गाड़ियां फूंकी
03:31कौन हैं सोनम वांगचुक? लेह-लद्दाख को व‍िद्रोह की आग में जलाने का किस पर लगा आरोप?
04:53टूटे दफ्तर, जलीं गाड़ियां और सन्नाटा... लद्दाख का क्या हो गया हाल?
03:34जम्मू कश्मीर के रामबन में भूस्खलन से तबाही, घरों में आ गई दरारें
05:20'जमीन खत्म हो चुकी है, यहां कुछ नहीं बन सकता' Jammu Kashmir में बारिश-भूस्खलन के बाद लोगों का दर्द
04:13Gujrat : 11 साल, 29 परिवार और 300 लोग... महिला IPS सुमन नाला बनी आदिवासियों के लिए मसीहा
08:16Jammu Mansoon : जम्मू में तबाही की तरह बरस रहा Monsoon, बारिश से जगह-जगह तबाही
Read more