कौन हैं 'दिल्ली चलो' का नारा देने वाले किसान? क्या हैं 6 प्रमुख मांगे

किसानों की ओर से अपनी तमाम मांगों को लेकर दिल्ली चलों का ऐलान किया गया है। रविवार को प्रशासन के साथ बैठक के बाद कोई निर्णय न होने पर यह फैसला लिया गया था। भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी इस बीच तैनात की गई है।

Farmer Protest In Delhi : किसानों की ओर से दिल्ली कूच को लेकर ऐलान किया गया है। किसानों की ओर से नए कानून के तहत मुआवजे की मांग की जा रही है। किसानों और प्रशासन के बीच हुई हाईलेवल बैठक के बाद भी कोई निर्णय न होने पर घेराव की तैयारी की गई। किसानों की ओर से बताया गया कि रविवार को मांगों पर सहमति नहीं बन पाई तो उन्होंने 'दिल्ली चलो' का नारा बुलंद किया। किसान अपनी तमाम मांगों को लेकर यह घेराव कर रहे हैं। आइए जानते हैं उनकी क्या-क्या मांगे हैं- 

भूमि अधिग्रहण कानून के अनुसार 1 जनवरी 2014 के बाद अधिग्रहित भूमि का 4 गुना मुआवजा दिया जाए 
गौतमबुद्ध नगर में 10 साल से नहीं बढ़ाया गया है सर्किल रेट, यहां पर सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी की जाए 
नए भूमि अधिग्रहण कानून के लाभ गौतमबुद्ध नगर जिले में लागू किए जाएं 
जमीन अधिग्रहण के बदले 10 फीसदी विकसित भूखंड दिया जाए, 64.7 फीसदी की दर से मुआवजा दिया जाए 
भूमिधर, भूमिहीन किसानों के बच्चों को रोजगार और पुनर्विकास के लाभ दिए जाएं 
हाई पावर कमेटी की सिफारिशें लागू की जाएं, आबादी क्षेत्र का उचित निस्तारण किया जाए 
 

04:52'गैंगस्टर्स के कब्जे में दिल्ली' केजरीवाल ने बताया क्यों गिरफ्तार हुए MLA नरेश01:43हिमाचल में स्टाफ तक पहुंचा CM सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश02:40'2026 में सत्ता में आई BJP तो...', घुसपैठ को लेकर अमित शाह ने दिया बड़ा बयान01:29Cyclone Dana: 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द और स्कूल बंद, बंगाल-ओडिशा में हाई अलर्ट01:25चेन्नई में बारिश ने मचाया हाहाकार, सड़कों पर भरा पानी और स्कूल भी बंद - Video04:42'40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं नेहरू और अब्दुल्ला' अमित शाह ने गिनाए कई गुनाह01:42अब क्या करेंगी CM आतिशी? अरविंद केजरीवाल के सामने होगी असली 'अग्निपरीक्षा'01:36फर्स्ट मीटिंग में ही CM आतिशी ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी01:28दिल्ली सीएम आतिशी के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, वापस लौटाई फाइल