दिल्ली के नंदनगरी में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां सरेआम युवक पर चाकुओं से हमला किया गया और वहां मौजूद लोग मूकदर्शक बने रहें। इस बीच महिला के चीखने की आवाज भी आ रही है। हालांकि कोई मदद के लिए आगे नहीं आया।
दिल्ली: नंदनगरी से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवक पर बदमाश ने हमला किया। इस घटना के दौरान कई लोग सड़क पर मौजूद थे, हालांकि सभी मूकदर्शक ही बने रहें। कोई भी युवक को बचाने के लिए आगे नहीं आया। वायरल हो रहे वीडियो में महिला के चिल्लाने की आवाज आ रही है। वह कह रही है कि मेरे बेटे को मार दिया। इस घटना के बाद एक बार फिर दिल्ली पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
बताया जा रहा है कि घटना में दिख रहे बदमाश का शोएब है। उसके द्वारा कासिम नाम के व्यक्ति पर चाकू से हमला किया जा रहा है। घटना के बाद पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे एम्स ट्रामा सेंटर भेजा गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को भी पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी और पीड़ित दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे।