
Jharkhand News:'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' ऐसा लगता है मानो यह नारा सिर्फ़ चुनावी वादों और विज्ञापनों तक ही सीमित है। बेटियों को बचाने और पढ़ाने की बात तो हो रही है, लेकिन बेटियां कैसे सुरक्षित रहेंगी, इस पर सरकार नाकाम साबित हो रही है। झारखंड से एक ऐसा ही अजीबोगरीब और शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां राजधानी रांची के सदर अस्पताल में एक 14 साल की स्कूली छात्रा ने नवजात बच्चे को जन्म दिया है।
गुमला जिले के बसिया की एक अविवाहित नाबालिग लड़की, जो मां बन चुकी थी, के साथ उसके गांव के ही एक युवक ने बलात्कार किया। लोक-लाज और आरोपियों की धमकियों के कारण पीड़ित नाबालिग और उसका परिवार न तो अपराध के खिलाफ आवाज उठा सका और न ही पुलिस की चौखट तक पहुंच सका। नतीजा यह हुआ कि 14 साल की नाबालिग लड़की गर्भवती हो गई। सामाजिक बदनामी से बचने के लिए पीड़िता का परिवार उसे को लेकर गुमला से रांची आ गया।
मामला तब सामने आया जब रांची के सदर अस्पताल में एक नाबालिग लड़की ने नवजात शिशु को जन्म दिया। इसके बाद सदर अस्पताल प्रबंधन ने रांची के लोअर बाजार थाने की पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। नाबालिग लड़की के बयान के आधार पर रांची के लोअर बाजार थाने में जीरो एफआईआर दर्ज की गई। फिर गुमला जिले के बसिया थाने की पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई।
ये भी पढ़ें- बिहार में पहली बार फ्री गंगा जहाज सेवा, पटना से इस जिले तक बिना किराया करें सफर
मामले की गंभीरता को देखते हुए गुमला जिले के एसपी हसीश बिन जमा द्वारा गठित टीम ने नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोपी शिवा अहीर नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी स्कूल आते-जाते समय उसके साथ छेड़छाड़ करता था। फिर एक दिन उसने उसके साथ बलात्कार किया। जिसके बाद में उसे घटना का किसी से जिक्र न करने की धमकी दी, जिससे वह डर के कारण चुप रही। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Transfer: बिहार के शिक्षकों को मिला डिजिटल तोहफा, म्यूचुअल ट्रांसफर से बदल रही जिंदगी
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।