Jharkhand : हेमंत सोरेन तीसरी बार बनेंगे झारखंड के CM, शाम 5 बजे लेंगे शपथ

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के सीएम बनने जा रहे हैं। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें सीएम पद की शपथ के लिए आमंत्रित किया है। उनका शपथ ग्रहण समारोह आज ही शाम 5 बजे होगा।

 

subodh kumar | Published : Jul 4, 2024 9:30 AM IST / Updated: Jul 04 2024, 04:33 PM IST

रांची. झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने बुधवार शाम को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद राज्यपाल के समक्ष हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था। इससे पहले विधायक दल की बैठक हुई थी। जिसमें सभी विधायकों ने हेमंत सोरेन के नाम पर अपनी मोहर लगा दी थी। अब राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को सीएम पद की शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया है।

आज शाम 5 बजे होगी शपथ

Latest Videos

हेमंत सोरेन तीसरी बार झारखंड के सीएम बनने जा रहे हैं। उनका शपथ ग्रहण समारोह 7 जुलाई को आयोजित होने वाला था। लेकिन अचानक कार्यक्रम में बदलाव किया गया और अब सीएम का शपथ ग्रहण समारोह आज ही शाम 5 बजे आयोजित होगा। अब पूर्व सीएम चंपई सोरेन समन्वय समिति के चेयरमैन होंगे। झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। ऐसे में हेमंत सोरेन नई कैबिनेट के साथ सीएम पद की शपथ लेंगे।

पांच माह बाद जेल से बाहर आए हेमंत सोरेन

आपको बतादें कि झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले पांच माह से रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद थे। उन्हें हालही जमानत मिली है। उनके बाहर आने के बाद उनके समर्थकों ने जमकर स्वागत किया और फिर से उन्हें सीएम बनाने की कवायद शुरू हो गई थी। हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत देने के बाद कहा था कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं।

यह भी पढ़ें : UP : हाथरस हादसे पर आया भोले बाबा का बयान, ​जानिये क्या बोले नारायण सरकार

31 जनवरी को ईडी ने किया था गिरफ्तार

हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को रात में ईडी ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद उनकी जमानत याचिका पर 13 जून को सुनवाई पूरी हो चुकी थी। जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख अदालत ने कहा- यह विश्वास करने का कोई कारण नहीं हो कि आरोपी ने कथित अपराध किया। जमानत देते हुए कहा कि जमानत पर रहने के दौरान आरोपी उस तरह का कोई अपराध नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल का टूटा सब्र, बोले मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है, CBI ने रिहा होने से रोका

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel