
रांची. झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने बुधवार शाम को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद राज्यपाल के समक्ष हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था। इससे पहले विधायक दल की बैठक हुई थी। जिसमें सभी विधायकों ने हेमंत सोरेन के नाम पर अपनी मोहर लगा दी थी। अब राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को सीएम पद की शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया है।
आज शाम 5 बजे होगी शपथ
हेमंत सोरेन तीसरी बार झारखंड के सीएम बनने जा रहे हैं। उनका शपथ ग्रहण समारोह 7 जुलाई को आयोजित होने वाला था। लेकिन अचानक कार्यक्रम में बदलाव किया गया और अब सीएम का शपथ ग्रहण समारोह आज ही शाम 5 बजे आयोजित होगा। अब पूर्व सीएम चंपई सोरेन समन्वय समिति के चेयरमैन होंगे। झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। ऐसे में हेमंत सोरेन नई कैबिनेट के साथ सीएम पद की शपथ लेंगे।
पांच माह बाद जेल से बाहर आए हेमंत सोरेन
आपको बतादें कि झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले पांच माह से रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद थे। उन्हें हालही जमानत मिली है। उनके बाहर आने के बाद उनके समर्थकों ने जमकर स्वागत किया और फिर से उन्हें सीएम बनाने की कवायद शुरू हो गई थी। हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत देने के बाद कहा था कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं।
यह भी पढ़ें : UP : हाथरस हादसे पर आया भोले बाबा का बयान, जानिये क्या बोले नारायण सरकार
31 जनवरी को ईडी ने किया था गिरफ्तार
हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को रात में ईडी ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद उनकी जमानत याचिका पर 13 जून को सुनवाई पूरी हो चुकी थी। जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख अदालत ने कहा- यह विश्वास करने का कोई कारण नहीं हो कि आरोपी ने कथित अपराध किया। जमानत देते हुए कहा कि जमानत पर रहने के दौरान आरोपी उस तरह का कोई अपराध नहीं करेगा।
यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल का टूटा सब्र, बोले मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है, CBI ने रिहा होने से रोका
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।