रांची. यह तस्वीर झारखंड की तेजतर्रार IAS पूजा सिंघल (Jharkhand IAS Pooja Singhal) की है, जिनकी कभी तूती बोलती थी। लेकिन आज हालात ये हैं कि उन्हें मुंह छुपाना पड़ रहा है। मनरेगा घोटाले में मनी लांड्रिंग की जांच के दौरान ED की गिरफ्त में आईं निलंबित IAS भ्रष्टाचार के दलदल में कथित तौर पर इस कदर धंस चुकी हैं कि फिर से मीडिया की खबरों में हैं। 3 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हजारीबाग निवासी मोहम्मद अजहर अंसारी के घर पर छापे के दौरान पूजा सिंघल के केस से जुड़े 3 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं। ईडी सूत्रों ने बताया कि मोहम्मद अजहर अंसारी प्राइवेट कंपनीज के एक ग्रुप को कंट्रोल करते हैं। यह छापा कैप्टिव कोल कंजप्शन केस की जांच को आगे बढ़ाते हुए मारा गया। ईडी सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में झारखंड स्टेट मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन (JSMDC) के पूर्व कोयला एवं बालू प्रभारी अशोक कुमार सिंह के यहां भी छापेमारी की गई।