हेमंत सोरेन तीसरी बार बने झारखंड के सीएम, चंपई सोरेन के इस्तीफे के बाद 4 जुलाई को ली शपथ

चंपई सोरेन के इस्तीफे के एक दिन बाद हेमंत सोरेन ने गुरुवार (4 जुलाई) को झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

Hemant Soren takes oath: चंपई सोरेन के इस्तीफे के एक दिन बाद हेमंत सोरेन ने गुरुवार (4 जुलाई) को झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। गुरुवार (4 जुलाई) को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राज भवन में हेमंत सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने 31 जनवरी को पद से इस्तीफा दे दिया था। 28 जून को जेल से रिहा होने के बाद वो एक बार फिर राज्य के मुखिया बन गए। ये तीसरा मौका है, जब झारखंड के सीएम बने हैं।

झारखंड में इस साल दिसंबर में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इसके चलते झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष  हेमंत सोरेन ने बुधवार (3 जुलाई) को रांची के राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की और औपचारिक रूप से सरकार बनाने का दावा पेश किया था। ये सारा मामला उनके पूर्ववर्ती चंपई सोरेन के इस्तीफे के बाद सामने आया था।

Latest Videos

ये भी पढ़ें: Budget 2024 Date : जुलाई में इस दिन आएगा देश का बजट, नोट कर लें तारीख

भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी

कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने से पहले झामुमो के कार्यकारी प्रमुख के पद छोड़ने के कुछ दिनों बाद चंपई सोरेन ने 2 फरवरी को अस्थायी रूप से सीएम का पद संभाला था। 48 वर्षीय सोरेन को 5 महीने जेल में बिताने के बाद 28 जून को झारखंड उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी थी।

झामुमो ने साल 2019 में हासिल की जीत

झामुमो ने 2019 में कांग्रेस और लालू प्रसाद की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़ा और 81 सदस्यीय सदन में 47 सीटों के साथ बहुमत हासिल किया। राज्य चुनाव में झामुमो ने 30 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस और राजद ने क्रमशः 16 और एक सीट हासिल की।

ये भी पढ़ें: Hemant Soren तीसरी बार झारखंड सीएम, इंजीनियरिंग से राजनीति तक, जानिए

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh