कांग्रेसी नेताओं पर भड़के सिंधिया, बोले-100 करोड़ की वसूली करने वाले मेरा मुंह मत खुलवाएं

ज्योदितारादित्य सिंधिया ने कहा कि यह बात सही है कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर खर्चा निकालने के बाद 40 फीसदी हिस्सा राज्य और 60 फीसदी हिस्सा केंद्र को मिलता है। 60 फीसदी में से 42 फीसदी राज्य को जाता है। राज्य को उस राशि का 64 फीसदी मिलता है और 36 फीसदी केंद्र के पास रहता है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 24, 2021 1:03 PM IST

नई दिल्ली । बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को राज्यसभा में कांग्रेसी नेताओं को जमकर धोया। वे वित्तीय बिल पर अपनी बात रख रहे थे, तभी कांग्रेस नेताओं की लगातार टिका-टिप्पणी से नाराज हो गए थे। उन्होंने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपए मांगने के आरोप का हवाला देते हुए कहा कि मेरा मुंह मत खुलवाना नहीं तो मैं शुरू हो जाऊंगा।

पहले 100 करोड़ का दे हिसाब
ज्योतिरादित्य सिंधिया सदन में डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमत का गणित समझा रहे थे। इस दौरान कांग्रेस नेता जयराम रमेश सहित कई नेताओं ने सिंधिया पर ही टिप्पणी करनी शुरू कर दी। इसके बाद सिंधिया ने कहा कि मुंह मत खुलवाओ, 100 करोड़ रुपए एक गृह मंत्री के द्वारा लिया जा रहा था। आप 15 लाख की बात करते हो, आप पहले 100 करोड़ का हिसाब दो। मेरा मुंह मत खुलवाना नहीं तो मैं शुरू हो जाऊंगा। 

पेट्रोल-डीजल के के दाम को लेकर समझाया ये गणित
ज्योदितारादित्य सिंधिया ने कहा कि यह बात सही है कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर खर्चा निकालने के बाद 40 फीसदी हिस्सा राज्य और 60 फीसदी हिस्सा केंद्र को मिलता है। 60 फीसदी में से 42 फीसदी राज्य को जाता है। राज्य को उस राशि का 64 फीसदी मिलता है और 36 फीसदी केंद्र के पास रहता है।
 

Share this article
click me!