पति की उम्र लंबी हुई, लेकिन करवाचौथ पूजन होते ही पत्नी ने बाहों में तोड़ दिया दम

अजमेर से दुखद खबर सामने आई है। जहां करवा चौथ की पूजन के बाद एक महिला की स्कूटर और बाइक की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पति और दो बेटियां घायल हैं।

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 21, 2024 5:15 AM IST / Updated: Oct 21 2024, 12:05 PM IST

अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक महिला ने पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था, लेकिन पत्नी की मौत हो गई। दरअसल, देर रात एक सड़क हादसा हुआ। जिसमें 30 साल की मनदीप कौर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं पति मामूली रूप से घायल है। दंपत्ति की दो बेटियों को भी हल्की चोटें आई हैं। 

मौत इतनी खतरनाक थी कि गर्दन बुलेट में फंस गई 

Latest Videos

पुलिस ने बताया करवा चौथ का व्रत खोलने के बाद मनदीप अपने पति गुरप्रीत और दोनों बेटियों के साथ स्कूटर पर शहर घूमने निकले थे । पूरा परिवार खुश था और फॉयसागर रोड पर धीमी गति से स्कूटर चल रहा था। इसी दौरान बुलेट पर आए दो लड़कों ने स्कूटर को तेजी से टक्कर मारी । टक्कर इतनी खतरनाक थी कि मनदीप की गर्दन बुलेट बाइक के टायर में फंस गई ।

जब तक पहुंचे अस्पताल तब तक टूट चुकी थीं सांसे

मौके पर तुरंत क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस पहुंची और बाइक सवार दोनों लड़कों को हिरासत में लिया। काफी प्रयास के बाद मनदीप को बाइक के टायर में से निकल गया। पति गुरप्रीत और पुलिस मनदीप को लेकर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक मनदीप की मौत हो चुकी थी। मनदीप के शव को लेकर काफी देर तक उसके पति गुरप्रीत वहीं बैठे रहे और रोते रहे।

लोग बोले-ऐसी भयानक मौत पहली बार देखी

 पुलिस ने बताया एक बेटी की उम्र 12 साल और दूसरी बेटी की उम्र 8 साल है। उन दोनों के सामने उनकी मां इस तरह से जान गवां बैठी। दोनों बच्चियां सदमे में है। पुलिस ने कहा इस तरह का सड़क हादसा पहली बार देखा है । जब बाइक के टायर में किसी की गर्दन फंसी है । इस घटना के बाद लोग इतने गुस्से में आ गए कि उन्होंने बुलेट सवार दोनों युवकों को बुरी तरह पीटा और उसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया ।

Share this article
click me!

Latest Videos

बिश्नोई समाज में अंतिम संस्कार का हैरान कर देने वाला अजीब नियम
एक ही घर से निकले इतने जनाजे गिनते हुए थक गए लोग , PM ने भेजी संवेदना, CM ने खोल दी तिजोरी
पीएम मोदी ने बताए आरोग्य से जुड़ी भारत की रणनीति के 5 स्तंभ । PM Modi Varanasi Visit
राधिका मर्चेंट की कमर पर किसका हाथ? यूजर बोले- ये हक सिर्फ अनंत अंबानी के पास
'दिल्ली का हाल मुंबई के अंडरवर्ल्ड जैसा' दिल्ली CM आतिशी ने बढ़ती घटनाओं पर उठाए कई सवाल