पति की उम्र लंबी हुई, लेकिन करवाचौथ पूजन होते ही पत्नी ने बाहों में तोड़ दिया दम

Published : Oct 21, 2024, 10:45 AM ISTUpdated : Oct 21, 2024, 12:05 PM IST
Karva Chauth

सार

अजमेर से दुखद खबर सामने आई है। जहां करवा चौथ की पूजन के बाद एक महिला की स्कूटर और बाइक की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पति और दो बेटियां घायल हैं।

अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक महिला ने पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था, लेकिन पत्नी की मौत हो गई। दरअसल, देर रात एक सड़क हादसा हुआ। जिसमें 30 साल की मनदीप कौर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं पति मामूली रूप से घायल है। दंपत्ति की दो बेटियों को भी हल्की चोटें आई हैं। 

मौत इतनी खतरनाक थी कि गर्दन बुलेट में फंस गई 

पुलिस ने बताया करवा चौथ का व्रत खोलने के बाद मनदीप अपने पति गुरप्रीत और दोनों बेटियों के साथ स्कूटर पर शहर घूमने निकले थे । पूरा परिवार खुश था और फॉयसागर रोड पर धीमी गति से स्कूटर चल रहा था। इसी दौरान बुलेट पर आए दो लड़कों ने स्कूटर को तेजी से टक्कर मारी । टक्कर इतनी खतरनाक थी कि मनदीप की गर्दन बुलेट बाइक के टायर में फंस गई ।

जब तक पहुंचे अस्पताल तब तक टूट चुकी थीं सांसे

मौके पर तुरंत क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस पहुंची और बाइक सवार दोनों लड़कों को हिरासत में लिया। काफी प्रयास के बाद मनदीप को बाइक के टायर में से निकल गया। पति गुरप्रीत और पुलिस मनदीप को लेकर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक मनदीप की मौत हो चुकी थी। मनदीप के शव को लेकर काफी देर तक उसके पति गुरप्रीत वहीं बैठे रहे और रोते रहे।

लोग बोले-ऐसी भयानक मौत पहली बार देखी

 पुलिस ने बताया एक बेटी की उम्र 12 साल और दूसरी बेटी की उम्र 8 साल है। उन दोनों के सामने उनकी मां इस तरह से जान गवां बैठी। दोनों बच्चियां सदमे में है। पुलिस ने कहा इस तरह का सड़क हादसा पहली बार देखा है । जब बाइक के टायर में किसी की गर्दन फंसी है । इस घटना के बाद लोग इतने गुस्से में आ गए कि उन्होंने बुलेट सवार दोनों युवकों को बुरी तरह पीटा और उसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया ।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं