22 जनवरी को MP के सभी स्कूलों की छुट्टी, आधे दिन बंद रहेंगे सभी ऑफिस, आदेश जारी

Published : Jan 20, 2024, 09:36 AM ISTUpdated : Jan 20, 2024, 11:09 AM IST
school close

सार

22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। जिसके चलते प्रदेश सरकार ने 22 जनवरी को स्कूलों का पूर्ण अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं आधे दिन के लिए सभी कार्यालयों की छुट्टी रहेगी।

भोपाल.  22 जनवरी को मध्यप्रदेश में भी राम मंदिर अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का उत्सव मनेगा। यहां दिवाली की तरह घर आंगन और बाजार सजाए जा रहे हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी में उत्साह है। ऐसे में बच्चों को भी इस दिन का आनंद लेने में किसी प्रकार की कमी नहीं रह जाए, इसलिए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। इस दिन टीचर की भी पूरी छुट्टी रहेगी।

छत्तीसगढ़ और यूपी में भी छुट्टी

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर उत्तरप्रदेश में स्कूलों की छुट्टी पहले ही घोषित कर दी है। इसके बाद छत्तीसगढ़ में भी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। राजस्थान में भी जल्द ही स्कूलों की छुट्टी घोषित हो जाएगी। मध्यप्रदेश में सरकार ने स्कूलों की छुट्टी घोषित कर ही दी है। संभावना है कि 22 जनवरी के पहले अधिकतर राज्यों में स्कूलों की छुट्टी घोषित हो जाएगी।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert