पुलिसकर्मी राकेश ठाकुर के परिजन को एक करोड़ रुपये की सहायता का सीएम डॉ.मोहन यादव ने किया ऐलान, अपराधियों ने कर दी थी हत्या

मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि राकेश ठाकुर को शहीद का दर्जा देने के साथ एक करोड़ रुपये की अहेतुक सहायता परिवारीजन को दी जाएगी।

Seoni Head Constable Rakesh Thakur shot dead: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में गुरुवार की रात में अपराधियों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। एनकाउंटर के दौरान अपराधियों की ओर से फायरिंग में प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर की गोली लगने से मौत हो गई। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने मारे गए प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर की जाबांजी की प्रशंसा करते हुए उनके परिजन के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि राकेश ठाकुर को शहीद का दर्जा देने के साथ एक करोड़ रुपये की अहेतुक सहायता परिवारीजन को दी जाएगी। साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी देने का ऐलान मुख्यमंत्री ने किया है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जताई संवेदना

Latest Videos

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने राकेश ठाकुर के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट किया: अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सिवनी जिले के पुलिस के जांबाज प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर के बलिदान को नमन और परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। पुलिसकर्मी को शहीद का दर्जा और राज्य सरकार द्वारा उनके परिवार को श्रद्धा निधि के रूप में 1 करोड़ रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही स्‍व.ठाकुर के परिवार के एक सदस्‍य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। मध्यप्रदेश सरकार शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है। घटना के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार एक अन्य आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। मध्यप्रदेश की जमीन पर अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

 

 

क्या है पूरा मामला?

सिवनी जिला के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस टीम गुरुवार की रात में अपराधियों को पकड़ने के लिए छिंदवाड़ा बायपास गई थी। टीम ने तीन अपराधियों को पकड़ने के बाद चौथे को पकड़ने के दौरान उन पर हमला हो गया। चौथे अपराधी ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। इससे पुलिस टीम में शामिल प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर घायल हो गए। उन्होंने तत्काल प्रभाव से अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन यहां उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि हमला करने वाले अपराधियों में दो मंडला जिले के नैनपुर के रहने वाले हैं। जबकि गोली चलाने वाला आरोपी भिंड का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें:

इंदौर के अनाथालय में 21 बच्चों के साथ शोषण, उल्टे लटकाते-गर्म लोहे से दागते और नग्न कर फोटो खींचते थे कर्मचारी

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: 140 हलवाइयों का क्यूं हुआ शुद्धीकरण? हाथ में चिमटा-बेलन और जुंबा पर जय श्री राम
महाकुंभ 2025 में इन 8 स्ट्रीट फूड का जरूर लें जायका, 100 रु. में भर जाएगा पेट!
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: विश्व के सबसे बड़े मेले में लोकगीत की धूम, गोरखपुर के कलाकार दे रहें सुर और ताल
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार