MP CM मोहन यादव ने की राम दरबार की पूजा, बोले आज का दिन बड़ा सौभाग्यशाली

सीएम मोहन यादव ने 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के उपलक्ष्य में एमपी में राम मंदिर की साफ सफाई कर भगवान की पूजा अर्चना की।

भोपाल. सीएम मोहन यादव ने भगवान राम की पूजा अर्चना कर कहा कि आज का दिन बहुत सौभाग्यशाली है। आज भगवान श्रीराम ने गर्भगृह में प्रवेश किया है। उन्होंने कहा कि आज देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को धूमधाम से मनाया जा रहा है।

श्रीसिद्ध रघुनाथ मंदिर पहुंचे सीएम

Latest Videos

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पुनीत दिवस का आरंभ तुलसी मानस प्रतिष्ठान स्थित श्रीसिद्ध रघुनाथ मंदिर में सफाई कर तथा पूजा अर्चना कर किया। मानस प्रतिष्ठान के संयोजक रघुनंदन शर्मा तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

भारत के लिए सौभाग्य का दिन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मानस प्रतिष्ठान में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हो रहे भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से भारतवंशी उत्साह में हैं। देश के साथ-साथ संपूर्ण विश्व का वातावरण राममय हो गया है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि भारत के लिए आज का दिन बहुत सौभाग्य का दिन है। भगवान राम ने गर्भ ग्रह में प्रवेश किया हैं। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं, मैं उनका अभिनंदन करता हूं, उनके माध्यम से देश एक नए सांस्कृतिक अनुष्ठान की एक नए पर्व की अंगड़ाई ले रहा है, भारत के लिए आज का दिन बहुत शुभ है।

ओरछा गए सीएम मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि मैंने आज प्रातः मानस भवन आ कर भगवान राम की सेवा की तथा उनके दर्शन का लाभ प्राप्त किया। प्राण प्रतिष्ठा के दिव्य पलों का साक्षी बनने मैं आज ओरछा जा रहा हूं वहां भगवान राम, राजा के रूप में विराजमान होते हैं। आज के इस अवसर पर हम सब आनंद में डूबे हुए हैं पूरे देश और प्रदेश में त्यौहार का वातावरण है।

यह भी पढ़ें: अस्पताल में बजेगी रामधुन, महिला की डिलेवरी के समय बजेगा भजन राम आएंगे, जन्म लेने बच्चे को पहनाएंगे केसरिया कपड़े

देश ही नहीं विदेश भी हुआ राममयी

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि हम सब कामना करें कि प्रभु राम सबको सद्बुद्धि प्रदान करें और यह जो अद्वितीय अवसर आया है इस अवसर के आधार पर भारत अपनी अच्छाइयों को दुनिया में प्रदर्शित करें और मानवता की सेवा में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश और आगे बढ़े यही कामना है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि आज पूरा देश और दुनिया राममई हो गई है। इंग्लैंड की संसद का दृश्य देखते ही बनता है, दुनिया के जिन-जिन देशों में भारतवंशी विराजमान हैं, उन सभी देशों में वातावरण राममई हो गया है।

यह भी पढ़ें: जानिये कौन हैं प्रभु राम के वंशज, राजघराने में रखी पोथी में सबका रिकॉर्ड

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !